2 Nov 2025
Photo: Instagram@shaylinayak
नीता अंबानी ने 1 नवंबर को अपना 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बीते दिन उनके स्टाफ ने अपनी मिसेज अंबानी के लिए एक स्पेशल बर्थडे पार्टी रखी थी.
Photo: Instagram@shaylinayak
नीता की बर्थडे पार्टी का वीडियो उनकी स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें नीता का लुक और मस्ती देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकेगा.
Photo: Instagram@shaylinayak
वीडियो में नीता अंबानी एक कमरे से बाहर निकलती हैं और उनके सामने जमीन पर गुलाब की पंखुड़िया एक लाइन में बिछा रखी हैं. जिन्हें देखकर मिसेज अंबानी बहुत खुश हो जाती हैं.
Photo: Instagram@shaylinayak
उसके बाद वो कमरे से बाहर निकलकर अपनी हील्स को एक साइड उतारती हैं और फिर उन फूलों की चादर पर खुश होते हुए चलने लगती हैं.
Photo: Instagram@shaylinayak
लेटेस्ट वीडियो में नीता अंबानी ने गुलाबी रंग का सूट और मैंचिग पैंट पहन रखी है. जो उन पर खूब जच रहा है और वो इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram@shaylinayak
नीता ने गुलाबी सूट पर आगे से गोल्डन कढ़ाई हो रखी है, जिसकी वजह से ये सिंपल सूट भी बहुत सुंदर लग रहा है. पैंट के नीचे बॉर्डर पर भी मैचिंग कढ़ाई हो रखी है.
Photo: Instagram@shaylinayak
नीता का हर लुक परफेक्ट होता है और इस सूट के साथ भी उन्होंने मैचिंग हील्स पहन रखी है. इसके अलावा दोनों हाथों में एक-एक कड़ा डाला हुआ है.
Photo: Instagram@shaylinayak
एवरग्रीन ब्यूटी नीता अंबानी ने हमेशा ही तरह अपने माथे पर बड़ी गोल बिंदी लगा रखी है. अक्सर ही वो इंडियन लुक के साथ बिंदी लगाए नजर आती हैं.
Photo: Instagram@shaylinayak
उन्होंने अपने बालों की चोटी बना रखी है और फूलों की हेयर एक्सेसरीज भी लगा रखी है. वीडियो में नीता केक काटती हैं और फिर मस्ती करते हुए डांस भी करती हैं.
Photo: Instagram@shaylinayak