नीता अंबानी को गले लगाकर पति मुकेश अंबानी ने किया विश, पिंक सूट में दिखा देसी अंदाज, VIDEO

03 Nov 2025

Photo: Yogen Shah

1 नवंबर को नीता अंबानी 62 साल की हो गईं. उन्होंने अपने परिवार और टीम की मौजूदगी में जामनगर में अपना जन्मदिन मनाया.

Photo: Instagram/@YogenShah

उनका दिन खास बनाने के लिए उनकी टीम ने जामनगर में एक सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने पति मुकेश अंबानी के साथ मंदिर में दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने नए साल की शुरुआत की.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस सेलिब्रेशन का वीडियो बहुत प्यारा और दिल छू लेने वाला है, जिसके दौरान नीता अंबानी को पिंक कलर के सूट में देसी स्टाइल फ्लॉन्ट करते देखा गया.

Photo: Instagram/@YogenShah

वीडियो में नीता अंबानी को मुकेश अंबानी के साथ जामनगर स्थित मंदिर भगवान की आरती उतारते देखा जा सकता है. एक पल ऐसा भी आया जिसमें उन्हें भगवान के सामने नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेते देखा गया.

Photo: Instagram/@YogenShah

इतना ही नहीं नीता अंबानी ने गाय को चारा भी खिलाया. वीडियो में मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी.

Photo: Instagram/@YogenShah

नीता अंबानी के सूट पर जरी और सीक्वेंस की बारीक कढ़ाई की गई थी. कुर्ते के आगे की तरफ और स्लीव्स पर ब्रोकेड और गोटा-पट्टी का काम था, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस फुल स्लीव्स कुर्ते के गले में हल्की सी स्लिट थी, इसका फिट आरामदायक था और नीचे की तरफ हाई-लो डिजाइन था, जो इसे मॉडर्न लुक दे रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

उन्होंने अपने कुर्ते के साथ मैचिंग पिंक पलाजो पैंट पहनी थी, जिसमें नीचे की तरफ गोल्ड पट्टी की कढ़ाई थी और इसका फ्लेयर्ड डिजाइन बहुत खूबसूरत लग रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

एक्सेसरीज में, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पिंक सैंडल पहनी थीं. इनके साथ ही उन्होंने गोल्ड ब्रेसलेट, बीच में बड़े डायमंड वाली एक रिंग और झूमर जैसे पोल्की गोल्ड इयररिंग्स पहने थे.

Photo: Instagram/@YogenShah

जहां नीता अंबानी पिंक सूट में सजी-धजी दिखीं, वहीं मुकेश अंबानी चेक शर्ट और ब्लैक पैंट में सादे लुक में दिखे.

Photo: Instagram/@YogenShah