राधिका अंबानी की सादगी ने जीता सबका दिल, पति का हाथ थामे आईं नजर

25 Jan 2025

Photo:Instagram@ambani_update

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका की फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं. इन दोनों की सादगी ही लोगों का ध्यान हमेशा अपनी तरह खींचती है.

Photo:Instagram@ambani_update

अनंत अंबानी ने साल 2025 में अपने जन्मदिनके मौके पर जामनगर से द्वारकाधीश तक की पैदल यात्रा की थी, उस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राधिका भी नजर आई थीं.

Photo:Instagram@ambani_update

अनंत  की पैदल यात्रा के अंतिम दिन उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता भी शामिल हुई थीं. नीता के छोटे बेटे ने अपना 30वां जन्मदिन 10 अप्रैल को द्वारका में ही मनाया था, पदयात्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर एक बार फिर वायरल हो रहा है.

Photo:Instagram@ambani_update

अंबानी परिवार की बहु राधिका ने पदयात्रा के समय एक बार फिर अपने सिंपल लुक से लोगों का दिल जीत लिया था. उन्होंने क्रीम कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूत लग रही थीं.

Photo:Instagram@ambani_update

सूट के साथ राधिका ने सफेद रंग के सपोर्ट्स शूज पहने थे, ताकि उनको चलने में कोई परेशानी ना हो. अनंत ने नीले रंग का कुर्ता पहना था और ब्राउन कलर के शूज पहने हुए थे.

Photo:Instagram@ambani_update

अनंत की मां नीता अंबानी भी हमेशा अपने फैशनसेंस के लिए तारीफे बटोरती हैं और इस पदयात्रा के दौरान उन्होंने लाल और गुलाबी रंग का सूट पहना था, जिस पर बारीख कढ़ाई हो रखी थी.

Photo:Instagram@ambani_update

फोटो में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी ने एक तरफ से अपने बेटे का हाथ पकड़ रखा है तो दूसरी तरफ बहु राधिका का हाथ थामकर वो चल रही हैं. इनके पीछे काफी सारे लोग नारंगी रंग के कपड़ों में चल रहे थे.

Photo:Instagram@ambani_update

साल 2026 की शुरुआत भी अनंत ने द्वारकाधीश के दर्शन से की, नए साल के मौके पर उन्होंने अपनी मां  नीता और पिता मुकेश के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Photo:Instagram@ambani_update

अनंत अंबानी भले ही इतने अमीर के बेटे हैं, लेकिन उनकी सादगी हर बार लोगों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देती है. अनंत को जामनगर से खास लगाव है और वो अक्सर ही वहां लोगों से मिलते दिखाई देते हैं.

Photo:Instagram@ambani_update

Read Next