जेमिमा रोड्रिग्स ने Antilia  में गाया गाना, राधिका अंबानी ने दिया ऐसा रिएक्शन, देख ईशा भी हुईं खुश

19 Jan 2026

Photo: ITG

कुछ दिन पहले नीता अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम्स को सम्मानित करने के लिए 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' का आयोजन किया था.

Photo: PTI

इस इवेंट में पुरुष क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम और ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम पहुंची थीं. इस इवेंट के बहुत से फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Photo: PTI

इनमें एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स गिटार बजाते हुए 'आशाएं...' गाना गाती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@mumbaiindians(Screengrab)

उनकी सुरीली आवाज सुनकर वहां बैठे सभी हैरान नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे अच्छा रिएक्शन अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अंबानी ने दिया.

Photo: Instagram/@mumbaiindians(Screengrab)

जेमिमा को गाते सुन ईशा अंबानी खुद भी उनकी साथ गाना गुनगुनाने लगीं और वहीं उनके बगल में बैठीं राधिका तालियां बजाती और उनकी परफॉर्मेंस एंजॉय करती नजर आईं.

Photo: Instagram/@mumbaiindians(Screengrab)

जेमिमा के गाने के साथ ही उनके फैशन और स्टाइल ने भी सबको प्रभावित किया. इवेंट में जेमिमा ब्लैक कलर का स्ट्रैपलेस टॉप पहनकर पहुंची थीं.

Photo: Instagram/@mumbaiindians(Screengrab)

इस टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट पेयर की थी. खुले बालों के साथ जेमिमा का स्टाइल कमाल लग रहा था.

Photo: Instagram/@mumbaiindians(Screengrab)

वहीं ईशा अंबानी की बात करें तो उन्होंने  ऑरेंज कलर का गाउन पहना हुआ था. इसके साथ उन्होंने कानों में डायमंड इयररिंग्स और सटल मेकअप कैरी किया.

Photo: Instagram/@mumbaiindians(Screengrab)

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका वाइट कोट-पैंट में खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने भी अपनी ननद ईशा की तरह कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

Read Next