Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी अपने रॉयल और एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
अंबानी फैमिली की लेडीज के पहनावे को लोग काफी पसंद करते हैं.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
ट्रैडिशनल हो या फिर मॉर्डन, हर लुक में उनका खास टेस्ट साफ झलकता है.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
हालांकि शादी या किसी समारोह में अंबानी फैमिली की लेडीज ज्यादातर पारंपरिक गुजराती अंदाज में नजर आती हैं. अपनी शादी में ईशा अंबानी भी मां की तरह ही गुजराती ब्राइड बनी थीं.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
कुछ समय पहले नीता अंबानी की शादी की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें वो बेहद सिंपल लेकिन एलिगेंट गुजराती ब्राइड लग रही थीं.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
नीता अंबानी ने अपनी शादी में गुजराती पारंपरिक लाल-सफेद साड़ी और सोने के गहनें पहने थे.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
अपनी मां की तरह ही ईशा ने भी सफेद और लाल रंग के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना था और माथे पर बिंदी के अलावा लाल-सफेद कुमकुम लगाया था.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
नीता ने अपनी शादी में सोने की जूलरी जबकि ईशा ने डायमंड जूलरी पहनी थी. लेकिन इस दौरान ईशा ने अपनी शादी में मां की तरह नोज रिंग पहनी थी.
Photo: screengrab of Instagram@ambani_update
नीता और ईशा की शादी का लुक एक-दूसरे के साथ काफी मेल खाता है और इसलिए यह तय करना मुश्किल है कि दोनों में किसका लुक ज्यादा बेस्ट था.
Photo: screengrab of Instagram@swadesh_online