नीता-आकाश अंबानी ने पहने इतने सिंपल कपड़े, श्लोका ने पैंट-शर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में
आईपीएल प्रैक्टिस मैच के दौरान
कुछ दिन पहले
अंबानी फैमिली के सदस्य पहुंचे.
PC: Instagram
स्टेडियम पहुंचने वाले सदस्यों में नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और उनके बेटे पृथ्वी अंबानी थे.
PC: Instagram
चारों ने स्टेडियम में टाइम स्पेंड किया और टीम मेंबर्स से भी मिले.
सभी का पहनावा
बेहद सिंपल
था जिसमें वे बेहद अच्छे लग रहे थे.
PC: Instagram
श्लोका मेहता काफी फैशनेबल हैं. वह जो भी पहनती हैं वह उनका यूनीक स्टाइल बन जाता है.
PC: Instagram
लेकिन श्लोका मेहता जब स्टेडियम पहुंची तब उन्होंने सिंपल सी कैजुअल ड्रेस पहनी थी.
PC: Instagram
श्लोका ने नारंगी रंग की कंफर्टेबल पैंट के साथ सफेद पेप्लम टॉप पहना था जिसमें उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.
PC: Instagram
श्वेता ने मेकअप नहीं किया था. बालों को खुला रखा था और नारंगी रंग के सैंडल पहने हुए थे. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा था.
PC: Instagram
नीता अंबानी ने हेमलाइन पर सफेद कढ़ाई वाला गुलाबी सूती सलवार सूट पहना था.
PC: Instagram
नीता अंबानी अपने पोते पृथ्वी के साथ खेलते हुए और उसकी देखभाल करती भी नजर आईं.
PC: Instagram
आकाश ने सफेद पैंट के साथ लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी.
PC: Instagram
आकाश के बेटे पृथ्वी अंबानी ने डेनिम पैंट के साथ लाल-सफेद रंग की धारीदार टी-शर्ट पहनी थी.
PC: Instagram
ये भी देखें
दोस्त की शादी में मौनी रॉय का दिखा हॉट लुक, पति सूरज भी नहीं हटा पाएं नजर; PHOTOS
राधिका अंबानी का Winter लुक, चेक प्रिंट ड्रेस और डायमंड ईयररिंग्स में लगीं बेहद खूबसूरत
बहन के संगीत में 'परम सुंदरी' बनीं कृति सेनन, 2 लाख का लहंगा पहन उड़ाया गर्दा..PHOTOS
गोद में वेदा..कंधे पर पृथ्वी को उठाए दिखे आकाश-श्लोका अंबानी, क्यूट फैमिली VIDEO वायरल