नीता-आकाश अंबानी ने पहने इतने सिंपल कपड़े, श्लोका ने पैंट-शर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में
आईपीएल प्रैक्टिस मैच के दौरान
कुछ दिन पहले
अंबानी फैमिली के सदस्य पहुंचे.
PC: Instagram
स्टेडियम पहुंचने वाले सदस्यों में नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और उनके बेटे पृथ्वी अंबानी थे.
PC: Instagram
चारों ने स्टेडियम में टाइम स्पेंड किया और टीम मेंबर्स से भी मिले.
सभी का पहनावा
बेहद सिंपल
था जिसमें वे बेहद अच्छे लग रहे थे.
PC: Instagram
श्लोका मेहता काफी फैशनेबल हैं. वह जो भी पहनती हैं वह उनका यूनीक स्टाइल बन जाता है.
PC: Instagram
लेकिन श्लोका मेहता जब स्टेडियम पहुंची तब उन्होंने सिंपल सी कैजुअल ड्रेस पहनी थी.
PC: Instagram
श्लोका ने नारंगी रंग की कंफर्टेबल पैंट के साथ सफेद पेप्लम टॉप पहना था जिसमें उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.
PC: Instagram
श्वेता ने मेकअप नहीं किया था. बालों को खुला रखा था और नारंगी रंग के सैंडल पहने हुए थे. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा था.
PC: Instagram
नीता अंबानी ने हेमलाइन पर सफेद कढ़ाई वाला गुलाबी सूती सलवार सूट पहना था.
PC: Instagram
नीता अंबानी अपने पोते पृथ्वी के साथ खेलते हुए और उसकी देखभाल करती भी नजर आईं.
PC: Instagram
आकाश ने सफेद पैंट के साथ लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी.
PC: Instagram
आकाश के बेटे पृथ्वी अंबानी ने डेनिम पैंट के साथ लाल-सफेद रंग की धारीदार टी-शर्ट पहनी थी.
PC: Instagram
ये भी देखें
जब मां नीता की ही तरह गुजराती दुल्हन बनी थीं ईशा अंबानी, देखें किसका लुक था बेस्ट
ना चमकीला गाउन..ना भारी जूलरी! फिर भी चमकीं ऐश्वर्या, आउटफिट की कीमत उड़ा देगी होश
'दुनिया की सबसे खूबसूरत..' ऐश्वर्या को चमचमाते गाउन में देख फैंस फिदा, लगीं ग्लैमरस-रॉयल
जब INDIAN डिजाइनर्स के आउटफिट्स में सजीं 'पाकिस्तान की आलिया', PHOTOS