15 Nov 2025
Photo:Instagram@ambani_update
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन फैशन के मामले में उनकी मां मोना मेहता का कोई जवाब नहीं है.
Photo:Instagram@ambani_update
अपनी समधन नीता को फैशन और स्टाइल में वो कांटे की टक्कर देती हैं, उनकी लेटेस्ट फोटो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि स्टाइल के मामले में वो हीरोइनों से कम नहीं है.
Photo: Instagram@adornbymk
नीता के बेटे आकाश की सास मोना ने भारी कढ़ाई वाला ट्रेडिशनल लहंगा चोली पहन रखा है, जिसमें वो लाल-नीले कलर का है, जिसमें से कढ़ाई की हुई है.
Photo:Instagram@ambani_update
लहंगा-चोली के दुप्पटे को उन्होंने गुजराती स्टाइल में आगे की तरफ डाल रखा है और बालों को खुला छोड़ा है. उनको देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि वो दो बच्चों की नानी हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
हाथों में सुदंर कड़े और कानों झुमका स्टाइल ईयररिंग्स में मोना का ये इंडियन लुक बहुत अच्छा लग रहा है. मोना के ईयररिंग्स झुमका और ईयर कफ दोनों का कॉम्बिनेशन है.
Photo:Instagram@ambani_update
इतना ही नहीं इसके साथ अपने आउटफिट से मैंचिग करते हुए लाल कलर का पोटली पर्स भी कैरी किया है. श्लोका भी पीले रंग के लॉन्ग कुर्ता-सेट में अपनी मां के साथ खड़ी हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
मोना मेहता एक जूलरी डिजाइनर हैं और हर शादी और फंक्शन में उनका स्टाइल देखने लायक होता है. मोना भी अपनी समधन नीता अंबानी की तरह अपने लुक्स पर काफी ध्यान देती हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
श्लोका अंबानी की मां मोना अक्सर हाथ की कढ़ाई वाली भारी साड़ियों और लहंगा-चोली में नजर आती हैं. मोना के फैशन में उनके गुजराती कल्चर की काफी झलक देखने को मिलती है.
Photo:Instagram@ambani_update
श्लोका और मोना साथ में मां-बेटी से ज्यादा बहनें लगती हैं. इस उम्र में भी मोना काफी फिट और स्टाइलिश हैं.
Photo:Instagram@ambani_update