New year 2026 का नीता अंबानी ने किया शानदार स्वागत, ब्लैक ड्रेस और डायमंड ईयररिंग्स में दिखाई शान

Photo: Instagram@ambani_update

नए साल 2026 का जश्न अंबानी परिवार ने भी खूब धूमधाम से मनाया. इस मौके पर अंबानी फैमिली ने गुजरात के जामनगर में एक शानदार फंक्शन आयोजित किया था.

Photo: Instagram@ambani_update

इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

Photo: Instagram@ambani_update

यूं तो नीता अंबानी अपने एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वो हर मौके पर अपने आउटफिट्स और लुक्स से तारीफें बटोरती हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

हालांकि नीता अंबानी ज्यादातर भारतीय पारंपरिक परिधानों में ही दिखती हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

लेकिन वेस्टर्न आउटफिट्स में भी उनका क्लासी अंदाज हर किसी को पसंद आता है.

Photo: Instagram@ambani_update

लेकिन नए साल की पार्टी के मौके पर नीता बेहद खूबसूरत ब्लेजर में नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में नीता अंबानी दो लोगों के साथ खड़ी दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है.

Photo: Instagram@ambani_update

खास बात है कि उन्होंने जो ड्रेस पहनी उस पर सुंदर एम्ब्रायडरी की गई है जो देखने में किसी पक्षी या जानवर की आकृति जैसी लग रही है.

Photo: Instagram@ambani_update

नीता अंबानी ने इस दौरान डायमंड ईयररिंग्स पहने हैं और डिसेंट मेकअप किया हुआ है. उन्होंने अपने बालों को लाइट कर्ल्स देकर खोला हुआ है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Photo: Instagram@ambani_update