अरबपति घर की बेटी ने ईशा अंबानी को किया कॉपी! हार का 'हूबहू' डिजाइन देख सब Shocked

27 Nov 2025

Photo: Instagram/@namratasoni/abujanisandeepkhosla

उदयपुर में अरबपति घर की नेत्रा मंटेना की भव्य शादी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. जेनिफर लोपेज की धमाकेदार परफॉर्मेंस हो या बॉलीवुड-स्टाइल की पार्टी इस शादी में ग्लैमरस पलों की कोई कमी नहीं थी.

Photo: Instagram/@namratasoni

यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जैसे बड़े मेहमानों की मौजूदगी ने भी खूब चर्चा बटोरी. लेकिन अब इंटरनेट पर जिस चीज ने सबसे ज्यादा हंगामा मचा रखा है, उसका सितारों से कोई लेना-देना नहीं है. ये सब एक ऐसे हीरे के हार को लेकर हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Photo: Instagram/@YogenShah

नेत्रा मंटेना के ब्राइडल लुक का वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर आया, लोगों ने तुरंत उनके हीरे के हार की तुलना ईशा अंबानी की शादी वाले हार से करनी शुरू कर दी.

Photo: Instagram/@namratasoni

दोनों हार इतने ज्यादा मिलते-जुलते लगे कि लोगों को लगा जैसे दुल्हन ने ईशा वाला हार ही पहन लिया हो. फैशन एक्सपर्ट्स तक इस तुलना से चौंक गए हैं.

Photo: Instagram/@namratasoni/abujanisandeepkhosla

नेत्रा के लेयर्ड डायमंड नेकलेस की क्लोज-अप तस्वीरें देखकर लोगों को याद आया कि ईशा अंबानी ने अपनी शादी में बिल्कुल ऐसा ही शानदार लंबा हार और मल्टी-लेयर्ड डायमंड चोकर  पहना था, जिसे अंबानी परिवार की खास विरासत माना जाता है.

Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla

ईशा अंबानी अपने क्लासी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वे कई बार अपने खास शादी के गहने दोबारा पहन चुकी हैं. चाहे अनंत अंबानी–राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग रस्में हों या उनकी खुद की शादी के बाद के इवेंट्स.

Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla

उनका वही हैवी मल्टी-लेयर्ड डायमंड नेकलेस हर बार सुर्खियां बटोरता है. नीता अंबानी भी कई मौकों पर यही हार पहन चुकी हैं. ऐसे में जब नेत्रा ने बिल्कुल वैसा दिखने वाला हार पहना, तो तुलना होना बिल्कुल नॉर्मल था.

Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla

जूलरी एक्सपर्ट्स का मानना है कि भले ही दोनों हार पहली नजर में एक जैसे दिखते हों, लेकिन ये कहना मुश्किल है कि नेत्रा ने अंबानी परिवार जैसा हार पहन लिया. कई बड़े लग्जरी जूलरी ब्रांड ऐसे डिजाइन बनाते हैं जिनमें बड़ा हीरा, विंटेज फिनिश, लेयर्ड पैटर्न और शाही लुक जैसे कॉमन एलिमेंट होते हैं.

Photo: Instagram/@namratasoni/abujanisandeepkhosla

देखने पर ये काफी समान दिखते हैं, लेकिन उनमें कट, फिनिश, सेटिंग और कारीगरी में बारीक अंतर होते हैं. इसलिए इन दोनों हारों को इंस्पायर्ड तो कहा जा सकता है, पर एक ही नहीं.

Photo: Instagram/@namratasoni/abujanisandeepkhosla