23 May 2024
Photo: Instagram/@vendetta_dailly
अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना ने उदयपुर में वाम्शी गडिराजू के साथ रॉयल वेडिंग की. इस शादी में कई हाई-प्रोफाइल गेस्ट शामिल हुए.
Photo: Instagram/@vendetta_dailly
दुल्हन नेत्रा ने अपनी शाही शादी में लाल रंग के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल जूलरी पहनकर क्लासिक भारतीय ब्राइड लुक अपनाया.
Photo: Instagram/@jagmandirislandpalace
नेत्रा के लहंगे में बारीक कढ़ाई और गोल्डन एम्ब्रॉइडरी का काम हो रखा था, जो उनके शाही अंदाज को और निखार रहा था.
Photo: Instagram/@vendetta_dailly
वहीं, नेत्रा के दूल्हाराजा वाम्शी गडिराजू ने भी क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश और एलीगेंट लग रहे थे.
Photo: Instagram/@vendetta_dailly
वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनकी मुस्कान और प्यार साफ झलक रहा है.
Photo: Instagram/@jagmandirislandpalace
नेत्रा का ब्राइडल मेकअप न्यूट्रल और ग्लोइंग था, जिसमें आंखों पर हल्का स्मोकी आई और होंठों पर सॉफ्ट शेड था. शादी की फोटोज में अरबपति की बेटी के चेहरे का नूर देखते बन रहा था.
Photo: Instagram/@vendetta_dailly
दुल्हन के बालों को पारंपरिक अंदाज में बन बनाया हुआ था, जिस पर लाल गुलाब से सजाया गया था. जिससे उनकी प्रिंसेस जैसी अपीरियंस बढ़ गई थी.
Photo: Instagram/@jagmandirislandpalace
आउटफिट और जूलरी का कॉम्बिनेशन ऐसा था कि नेत्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मिनटों में ट्रेंड करने लगीं. उनके ब्राइडल लुक की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@vendetta_dailly
पूरे लुक में क्लास, ग्लैमर और परंपरा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन था, जिसने शादी को रॉयल स्टाइल का टच दिया.
Photo: Instagram/@vendetta_dailly