By: Pragya Kashyap
अनंत-राधिका की सगाई में नीतू कपूर ने पहना नीले रंग का सलवार सूट, देखें फोटो
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है.
PC:Instagram
अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में बॉलीवुड के सभी बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की
PC:Instagram
सगाई के फंक्शन में सभी सितारे एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनकर पहुंचे थे.
PC:Instagram
फंक्शन में अनंत और राधिका के लुक के साथ ही मेहमानों के लुक्स भी चर्चा में रहे.
PC:Instagram
इस सगाई में शामिल हुईं नीतू कपूर का लुक भी खूब चर्चा में रहा.
PC:Instagram
नीतू ने इस फंक्शन के लिए नीले रंग का सलवार सूट पहना था. इस सूट का बॉर्डर एरिया हरे रंग का था जिस पर गोल्डन कढ़ाई का वर्क था.
PC:Instagram
ड्रेस के साथ उन्होंने पोटली बैग, गले में चोकर नेकलेस और कान में झुमके पहने हुए थे.
PC:Instagram
नीतू इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की.
PC:Instagram
इस फंक्शन में ज्यादातर लोगों ने पेस्टल और ऑफ ह्वाइट जैसे हल्के रंगों के ड्रेसेस पहने थे. यही वजह है कि कुछ लोगों को नीतू का लुक पसंद नहीं आया.
PC:Instagram
ये भी देखें
नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी संग किया हवन, बहू श्लोका भी हुईं शामिल, VIDEO
कपूर खानदान की पार्टी में छाई बहु आलिया, सस्ती मिनी ड्रेस में दिखाया टशन!
नीता अंबानी कीमती कांजीवरम साड़ी में लगीं महारानी, गहनों की चमक देख फटी रह गईं सबकी आंखें
बिना ब्लाउज 'साड़ी' पहन आलिया ने रणबीर संग मनाया Christmas, बेटी राहा ने लूटी महफिल