10 Nov 2025
Photo: Instagram/@navyananda
हाल ही में बी-टॉउन हसीनाओं की दोस्त दीया श्रॉफ के प्री-वेडिंग से लेकर शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस शादी में तमाम स्टार्स किड्स शामिल हुए थे, उनके लुक्स की खूब चर्चा हो रही है.
Photo: Instagram/@navyananda
अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, नव्या नवेली नंदा और नीसा देवगन सभी ट्रेडिशनल आउटफिट पहने दिखी थीं. अमिताभ की नातिन नव्या भले ही हीरोइन नहीं हैं, लेकिन उनके देसी लुक ने अनन्या और शनाया को पीछे छोड़ दिया है.
Photo: Instagram/@navyananda
अनन्या और शनाया ने भी लहंगा चोली पहनी थीं, लेकिन नव्या लहंगा पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. नव्या के आगे अनन्या और शनाया का लुक भी फीका पड़ गया.
Photo: Instagram/@navyananda
नव्या ने सितारों और गोटा पट्टी से सजा येलो कलर का लहंगा और उसके साथ में बेज और क्रीमिश टोन वाली वी नेकलाइन चोली पहनी थी. इस चोली को गोल्डन और सिल्वर गोटा पट्टी हैवी लुक दे रही थी.
Photo: Instagram/@navyananda
नव्या ने रेड बॉर्डर वाला क्रीम दुपट्टा ओपन करके स्टाइल किया था. जूलरी की बात कर रहे तो बिग बी की नातिन ने ग्रीन और रेड स्टोन वाला चोकर और मैंचिग ईयररिंग्स पहने थे.
Photo: Instagram/@navyananda
दूसरे लुक की बात करें तो नव्या ने फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला सिल्वर, लाइट पिंक और ग्रीन टोन का लहंगे पहना था. इस लहंगे के साथ स्क्वायर नेकलाइन चोली इसे स्टाइलिश बना रही थी.
Photo: Instagram/@navyananda
नव्या की चोली में भी लहंगे की तरह सेम काम हो रखा था. इस लहंगा चोली के साथ श्वेता की लाडली ने अपना दुप्पटा प्लीट्स बनाकर साड़ी के पल्लू की तरह ड्रेप करके कैरी किया था.
Photo: Instagram/@navyananda
सितारों वाले लहंगा-चोली के साथ नव्या ने फ्लोरल पैटर्न वाला स्टेटमेंट चोकर पहना था, जिसमें लाल रंग के स्टोन लगे थे. ड्रॉप वाले इयररिंग्स और खुले बालों में नव्या बहुत शानदार लग रही थी.
Photo: Instagram/@navyananda
भूमिका शर्मा का जस्मा तीन कलर का लहंगा सेट अनन्या ने हॉल्टर नेक वाले कॉरसेट ब्लाउज के साथ वियर किया था. शानाया कपूर ने पीच रंग का लहंगा पहना है, जिस पर बारीक जरी और सीक्विन का वर्क था.
Photo: Instagram/@shanayakapoor/ananyapanday