डीप नेक ब्लाउज में बच्चन परिवार की लाडली का किलर अंदाज, लहंगा पहन रॉयल लगीं नव्या

19 Dec 2025

Photo: Instagram/@navyananda

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहती हों, लेकिन फैशन और ग्रेस के मामले में वो किसी स्टार से कम नहीं हैं. उनका स्टाइल हमेशा लोगों को पसंद आता है.

Photo: Instagram/@navyananda

हाल ही में सामने आई उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में नव्या का ट्रेडिशनल अंदाज एक बार फिर चर्चा में आ गया है, जहां उन्होंने रॉयल एलिगेंस और मॉडर्न सेंस को बेहद खूबसूरती से बैलेंस किया है.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या नंदा ने अपने लेटेस्ट लुक के लिए Mayyur Girotra Couture का खूबसूरत लहंगा पहना. लहंगे का बेस टोन मिट्टी जैसे ब्राउन और गोल्डन शेड में है, जो इसे बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट बनाता है.

Photo: Instagram/@navyananda

नीचे की ओर झलकता डीप ब्लू और गोल्ड वर्क वाला घेर लुक में रॉयल टच जोड़ता है, जो चलते वक्त खास तौर पर उभरकर सामने आता है. लहंगे को खूबसूरत लुक देने के लिए पर्पल कलर का ब्रॉकेड बॉर्डर लगा था.

Photo: Instagram/@navyananda

लहंगे के साथ नव्या ने डीप वी नेकलाइन वाला शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है, जिस पर ट्रेडिशनल पैटर्न और रिच कलर्स का इस्तेमाल किया गया है.

Photo: Instagram/@navyananda

ब्लाउज का फिट और डिजाइन मॉडर्न होते हुए भी पूरी तरह ट्रेडिशनल फील देता है, जो इस आउटफिट को यंग और क्लासी दोनों बनाता है.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या के लुक का सबसे खास एलिमेंट हल्का शीयर दुपट्टा है, जिसका पिंक और गोल्ड बॉर्डर पूरे आउटफिट को फ्रेम कर रहा है. दुपट्टे का फ्लो और ड्रेपिंग इतनी नेचुरल है कि ये नव्या के पूरे लुक को सॉफ्ट और ग्रेसफुल बना देता है.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को Shriparamanijewels की जूलरी के साथ कंप्लीट किया. ग्रीन स्टोन से सजा चोकर नेकलेस और मैचिंग स्टेटमेंट ईयररिंग्स उनके आउटफिट के अर्थी टोन के साथ परफेक्टली ब्लेंड हो रहे हैं.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या ने अपने मेकअप को पूरी तरह सॉफ्ट और नेचुरल रखा है. न्यूड लिप्स और सटल आई मेकअप उनके फीचर्स को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा है.

Photo: Instagram/@navyananda

उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करके सॉफ्ट वेव्स के साथ खुला रखा, जो उनके पूरे लुक को और ज्यादा रॉयल और खूबसूरत बना रहा था.

Photo: Instagram/@navyananda