हजारों क्रिस्टल्स से सजे सूट में राजकुमारी लगीं नव्या, अमिताभ की नातिन का रॉयल लुक

10 Oct 2025

Photo: Instagram/@navyananda

अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा बेशक फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन वो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. अपने काम से लेकर स्टाइल के चलते वह लाइमलाइट में रहती हैं.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या का स्टाइल और फैशन इतना गॉर्जियस है कि वो किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकता है. 09 अक्टूबर को उनका एक नया लुक सामने आया, जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही हैं.

Photo: Instagram/@navyananda

हाल ही में नव्या ने लॉरियाल पैरिस की दिवाली पार्टी में शिरकत की, जिसमें उनका ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. पार्टी के लिए उन्होंने आबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन सूट पहना.

Photo: Instagram/@navyananda

अबू जानी संदीप खोसला के 'राज' कलेक्शन के खूबसूरत सूट में नव्या बहुत सुंदर लग रही थीं. उनके सूट को ट्रेडिशनल स्टाइल देने के साथ-साथ मॉडर्न यूरोपीय टच भी दिया गया था.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या के सूट में बेज कलर की विदआउट स्लीव्स कुर्ती थी. इस यू नेकलाइन वाली कुर्ती को हजारों क्रिस्टल से स्कैलप्ड पैटर्न में सजाया गया था, जिससे ये बहुत चमकदार और अट्रैक्टिव लग रही थी.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या ने इसे सीक्वेंस वाली चूड़ीदार पजामी के साथ पेयर किया था, जिससे उनका लुक और ज्यादा ग्लैमरस लग रहा था.

Photo: Instagram/@navyananda

लुक को कंप्लीट करने के लिए नव्या ने ट्यूब क्रिस्टल स्टोल को अपने दोनों हाथों पर ड्रेप किया था, जिसमें एंड पर कुर्ते जैसे ही क्रिस्टल्स को टैसल्स की तरह से लगाया गया था.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या ने इस क्रिसटल्स से सजे सूट के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने कानों में बस डायमंड इयररिंग्स पहने थे, जिससे सबका पूरा ध्यान उनके आउटफिट पर ही जा रहा था.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या का सटल मेकअप और खुले बाल उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@navyananda