अंबानी फैमिली की गरबा नाइट में चमकीं छोटी बहू राधिका, लहंगा-चोली लुक सबको भाया

Photo: Instagram@yogenshah

अंबानी परिवार में नवरात्रि के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

Photo: Instagram Screengrab@yogenshah

रंग-बिरंगी गुजराती थीम वाली सजावट से लेकर मां दुर्गा की भव्य मूर्ति तक उन्होंने इस फंक्शन में परंपरा और स्टाइल दोनों का बखूबी ध्यान रखा.

Photo: Instagram Screengrab@yogenshah

इस फंक्शन में नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता, छोटी बहू राधिका समेत परिवार के कई सदस्यों ने अपने खूबसूरत पारंपरिक परिधानों से हर किसी का ध्यान खींचा. 

Photo: Instagram@yogenshah

लेकिन अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका अंबानी पर हर किसी की निगाहें टिक गईं. 

Photo: Instagram@yogenshah

राधिका मर्चेंट ने इस फंक्शन के लिए गुलाबी और हरे रंग का शानदार लहंगा पहना था. उनके आउटफिट में सीक्वेंस से सजा ब्लाउज, लहंगा और मल्टी कलर दुपट्टा था. 

Photo: Instagram@yogenshah

ड्रेस के दुपट्टे और ब्लाउस पर सीक्वेंस के अलावा पारंपरिक हाथ की कढ़ाई भी की गई थी जो इसे और भी आकर्षक बना रही थी.

Photo: Instagram@yogenshah

उनके मल्टीकलर लहंगे पर पैचवर्क डिटेलिंग, पारंपरिक प्रिंट और सीक्वेंस का काम था. मल्टीकलर लहरिया दुपट्टे ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था. 

Photo: Instagram@yogenshah

चमकदार पिंक-ग्रीन डायमंड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में कंगन पहने हुए थे.

Photo: Instagram@yogenshah

इस दौरान राधिका ने बालों में हाफ चोटी बनाई हुई थी. लाइट ब्लश-पिंक मेकअप में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

Photo: Instagram@yogenshah