19 Oct 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें उनकी फैमिली के साथ ही पूरा रिलायंस परिवार शामिल हुआ.
Photo: PTI
रिलायंस की दिवाली पार्टी में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटों के साथ पहुंचे. उनके साथ ही छोटी बहू राधिका और साली ममता दलाल भी नजर आईं.
Photo: PTI
मुकेश अंबानी की दिवाली पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो और नीता अंबानी पार्टी में एंट्री कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@loveleen_makeandhair
एंट्री करते हुए दोनों को एथनिक आउटफिट्स में देखा जा रहा है, जो इस दिवाली पार्टी की रौनक में चार-चांद लगा रहा है. इसके साथ ही वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबका दिल जीत लिया.
Photo: Instagram/@Ambani_update
दरअसल, वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को देखते ही एक छोटा सा बच्चा उन्हें जोर से चिल्लाकर हैप्पी दिवाली कहता है. उसकी क्यूटनेस देखकर मुकेश और नीता खिलखिलाकर हंसने लगे और उसे हैप्पी दिवाली विश किया.
Photo: Instagram/@Ambani_update
नीता अंबानी का स्टाइल और फैशन भी वीडियो में सबका दिल जीत रहा है. नीता ने रिलायंस दिवाली पार्टी के लिए पर्पल कलर की बनारसी साड़ी चुनी, जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@Ambani_update
नीता की पूरी साड़ी पर गोल्डन धागों से फूल-पत्तियों की कढ़ाई की गई थी, जो उनके फेस्टिव लुक को निखारने का काम कर रहा था. इस खूबसूरत साड़ी को उन्होंने पर्पल कलर के मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Photo: Instagram/@Ambani_update
नीता के यू-नेकलाइन वाले ब्लाउज पर गोल्डन बॉर्डर था और स्लीव्स पर गोल्डन धागों की कढ़ाई की गई थी, जो इसे साड़ी के साथ परफेक्टी मैच कर रही थी. नीता ने बालों का जूड़ा बनाकर उसमें लाल रंग का गजरा लगा रखा था.
Photo: Instagram/@Ambani_update
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने गले में लंबा हार और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने. जहां नीता साड़ी में खूबसूरत लगीं, वहीं मुकेश भी नीले रंग के कुर्ता सेट और नेहरू जैकेट में फेस्टिवव रेडी लग रहे थे.
Photo: Instagram/@Ambani_update