04 Sep 2025
Photo: Youtube/Lalbaugcha Raja
मुंबई में गणेशोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहां पर जगह-जगह पर गणपति बाप्पा का ये त्योहार मनाने के लिए पंडाल लगाए जाते हैं. इन पंडालों में 'लालबागचा राजा' का पंडाल भी है.
Credit: AI Generated
'लालबागचा राजा' की महिमा बहुत ज्यादा है और वहां पर ना केवल आम लोग बल्कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं.
Photo: https://lalbaugcharaja.com/
बीते दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने लालबागचा राजा के दर्शन किए.
Photo: Instagram/@YogenShah
शाम को मुकेश और नीता अंबानी भव्य पंडाल में पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने बाप्पा के चरणों में सिर झुकाकर प्रणाम किया और माथा टेका.
Photo: Youtube/lalbaugcharaja
लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेने के लिए नीता अंबानी ने देसी लुक कैरी किया, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Youtube/lalbaugcharaja
नीता ने ऑरेंज और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन का अनारकली सूट चुना. वीडियो और तस्वीरों में नजर आ रही झलकियों में देखा जा सकता है कि नीता का कुर्ता प्लेन था.
Photo: Instagram/@YogenShah
नीता ने सूट के साथ ऑरेंज कलर के प्रिंटेड दुपट्टे के साथ पेयर किया. उनके दुपट्टे पर लाल और हरे रंग का बॉर्डर था. उन्होंने अपने लुक को पन्ने से जड़े एक स्टाइलिश नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, चूड़ियों और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
Photo: Youtube/lalbaugcharaja
वहीं, मुकेश अंबानी की बात करें तो उन्होंने लाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसके साथ उन्होंने पर्पल कलर की नेहरू जैकेट पहनी थी.
Photo: Youtube/lalbaugcharaja
वीडियो में एक पल ऐसा आया जब मुकेश अंबानी ने प्यार से नीता अंबानी के माथे पर तिलक लगाया, जो बहुत ही प्यारा लग रहा था. दोनों ने भगवान की हाथ जोड़कर आरती की.
Credit: Instagram/@YogenShah