New Year 2026 से पहले राधिका अंबानी ने लिया द्वारकाधीश का आशीर्वाद, ससुर-पति रहे साथ, VIDEO

01 Jan 2026

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

नए साल 2026 की शुरुआत करने के लिए या उससे पहले सभी भगवान का आशीर्वाद लेते हैं और ऐसा ही कुछ अंबानी परिवार ने किया.  

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

मुकेश अंबानी 2025 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को गुजरात स्थित द्वारकाधीश मंदिर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंचे. 

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

उनके साथ छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका अंबानी भी थे. राधिका ने दर्शन के लिए बिल्कुल सिंपल औऱ सादगी भरा लुक कैरी किया.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

अंबानी परिवार की छोटी बहू ने द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेने के लिए बेज कलर का कुर्ता सेट पहना.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

राधिका के सूट में बेज कलर का कुर्ता था, जिसे रेड कलर की कढ़ाई से सजाया गया था. 

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

उन्होंने कुर्ते को रेड कलर की स्ट्रेट फिट पैंट के साथ पेयर किया था, जो उनके कुर्ते की कढ़ाई के साथ परफेक्टली मैच कर रही थी.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

राधिका ने अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए बेज कलर का  मैचिंग दुपट्टा कैरी किया. उन्होंने कोई भारी जूलरी नहीं पहनी.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

राधिका ने मंदिर में दर्शन करने के लिए सादगी भरा अंदाज चुना और नो-मेकअप लुक में नजर आईं. 

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

वहीं अनंत अंबानी को नीले रंग के कुर्ते-पायजामे पर मैचिंग नेहरू जैकेट पहने देखा गया. मुकेश अंबानी भी सफेद कुर्ते-पायजामे पर मैरून जैकेट में नजर आए.

Photo: Instagram/@ambani_update )