By: Aajtak.com
सगाई में अनंत अंबानी की शेरवानी पर लगे ब्रोच पर टिकी सबकी नजरें
राधिका मर्चेंट से सगाई के दौरान अनंत अंबानी की शेरवानी पर नजर आया था ये खास कार्टियर पैंथर ब्रोच
ये खास कार्टियर पैंथर ब्रोच अधिकतर सोने या प्लेटिनम का बना होता है, जिसके ऊपर जड़े होते हैं हीरे
ब्रोच में सबसे खास है पैंथर की नाक, जो black onyx स्टोन से बनी है
ब्रोच में पैंथर की आंखें भी हैं स्पेशल, बनाने में किया गया है कीमती पन्ना पत्थर का इस्तेमाल
सगाई में ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आए थे अनंत अंबानी, लग रहे थे काफी हैंडसम
सगाई में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट ने सगाई में गोल्डन कलर का हैवी डिजाइन लहंगा पहना था, साथ में थी मैचिंग चुनरी
हैवी डिजाइन लहंगे के साथ राधिका ने लगाई थी बिंदी, सुंदर थे ईयर रिंग्स और चूड़ियां
सगाई के बाद मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ अनंत और राधिका मर्चेंट
ये भी देखें
दो रंग की जींस पहन राधिका अंबानी ने दिखाया टशन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
दोस्त की शादी में मौनी रॉय का दिखा हॉट लुक, पति सूरज भी नहीं हटा पाएं नजर; PHOTOS
राधिका अंबानी का Winter लुक, चेक प्रिंट ड्रेस और डायमंड ईयररिंग्स में लगीं बेहद खूबसूरत
बोल्ड अवतार में TV के सुपरस्टार की पत्नी, हाई स्लिट ड्रेस ने खींचा ध्यान, PHOTOS