9 Nov 2025
Photo: instagram@yogenshah_s
राजस्थान के नाथद्वारा में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां उद्योगपति मुकेश अंबानी ने हाल ही में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए.
Photo: instagram@yogenshah_s
उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें मंदिर परिसर में एंट्री करते हुए वो दिखाई दे रहे हैं.
Photo: instagram@yogenshah_s
भगवान श्रीनाथजी के दरबार में माथा टेकने के बाद उन्होंने पूज्य विशाल बावा साहेब से आशीर्वाद भी लिया. जहां उनको भगवा रंग की चुननी भी पहनाई गई.
Photo: instagram@yogenshah_s
इस दौरान उन्होंने हल्के बेज रंग का पारंपरिक कुर्ता पहन रखा था, जो बेहद सादगी भरा और अच्छा लग रहा था. उसके ऊपर उन्होंने बरगंडी कलर की नेहरू जैकेट पहनी थी.
Photo: instagram@yogenshah_s
क्रीम कलर के कुर्ते-पायजामे के साथ वेस्टकोट उनके पूरे लुक को रॉयल टच दे रही थी. वैसे मुकेश अंबानी इसी तरह सिंपल लुक में लोगों से मिलते दिखाई देते हैं.
Photo: instagram@yogenshah_s
नाथद्वारा दर्शन के बाद से मुकेश अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है, हर कोई उनके इस सादगी भरे अंदाज की तारीफ कर रहा है.
Photo: instagram@yogenshah_s
मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी के दर्शन के साथ मंदिर के लिए अपना खजाना भी खोला. बताया जा रहा है कि उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर को पूरे 15 करोड़ रुपये का दान भी दिया है.
Photo: instagram@yogenshah_s
मुकेश अंबानी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें उन्होंने माथे पर भगवा रंग की चुननी बांध रखी है और हंसते हुए फोटो क्लिक कराते दिख रहे हैं.
Photo: instagram@yogenshah_s
इस दौरान मुकेश अंबानी ने मंदिर परिसर के लोगों के साथ फोटो भी क्लिक करवाईं, जिनकी कुछ झलकियां इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं.
Photo: instagram@yogenshah_s