25 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
गुजरात के गिर में अंबानी परिवार ने हाल ही में अपने नए, भव्य शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करवाई और इस मौके पर पूरा परिवार बहुत ही पारंपरिक अंदाज में नजर आया.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
पूजा के बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन जिन पलों ने सबसे ज्यादा लोगों का दिल जीता, उनमें से एक था मुकेश अंबानी और उनकी नन्ही पोती वेदा का क्यूट मोमेंट.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
वीडियो में दिखता है कि मुकेश अंबानी अपनी लाडली पोती वेदा के साथ भगवान शिव की आरती कर रहे हैं. वेदा के हाथ में आरती की थाली है, जिसे मुकेश अंबानी ने भी पकड़ा हुआ है.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
दादा-पोती की इस क्यूट बॉन्डिंग ने पूरे पल को बहुत ही खास बना दिया. यही वजह है कि ये वीडियो हर तरफ चर्चा में है. दोनों का ट्रेडिशनल अवतार भी लोगों का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
इस मौके पर मुकेश अंबानी वाइन कलर के बंदगले वाले टू-पीस सूट में दिखाई दिए.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
सफेद पायजामे और सफेद शर्ट के साथ उनका यह लुक बेहद रॉयल और क्लासी लग रहा था.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
वहीं छोटी-सी वेदा भी किसी गुड़िया से कम नहीं लगी. उसने ग्रीन कलर का प्यारा-सा लहंगा-चोली पहना था.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
पूजा के दौरान कभी दादी के साथ डांस करते, कभी दादा के साथ आरती करते वेदा का हर अंदाज लोगों का दिल चुरा रहा था.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
गिर में हुई इस पूजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@YogenShah