13 Dec 2025
Photo: Instagram@imouniroy
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक बार फिर उन्होंने अपने लुक से साबित कर दिया है कि फैशन के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
एक्ट्रेस ने हॉट पिंक कलर का स्ट्रैपलेस गाउन पहना है, जिसमें वह बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लग रही हैं. इस टाइट गाउन में उनका परफेक्ट फिगर जमकर फ्लॉन्ट हो रहा है.
Photo: Instagram@imouniroy
इस बॉडी-हगिंग ड्रेस में चोकर-स्टाइल नेक डिटेलिंग और ब्रालेट पर एम्ब्रायडरी इसे अलग और यूनिक बना रही है. गाउन का चोकर-स्टाइल नेक डिटेलिंग सबका ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज सिर्फ एक रिंग से पूरा किया. सॉफ्ट कर्ल्स हेयर्स उन पर काफी अच्छे लग रहे थे. ओवरऑल वो बहुत स्टनिंग लग रही थीं.
Photo: Instagram@imouniroy
स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप्स इस डीप कलर की ड्रेस को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी के किलर पोज और इंटेंस एक्सप्रेशंस ने तस्वीरों में जान डाल दी है, जिसकी वजह से उनके इस फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी के फिगर पर यह ड्रेस बहुत सुंदर भी लग रही है और फैंस और फॉलोअर्स उनके इस शानदार फैशन सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बॉलीवुड की फैशन डीवा कहा जाता है, क्योंकि वो हर लुक में शानदार लगती हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
पिंक गाउन के साथ मौनी ने गले में पीछे की तरफ मैंचिग स्कार्फ भी डाला हुआ है. जो इस वेस्टन लुक को इंडियन टच दे रहा है.
Photo: Instagram@imouniroy