सस्ते अनारकली सूट में छा गईं मौनी रॉय, मांग में सिंदूर.. गले में रुद्राक्ष ने खींचा ध्यान

8 Sep 2025

Photo:Instagram/@imouniroy

टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी एक्टिंग के अलावा फैशनसेंस के लिए भी बहुत मशहूर हैं.

Photo:Instagram/@imouniroy

मौनी रॉय हाल ही में नेपाल में मौजूद पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए, उन्होंने वहां से अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Photo:Instagram/@imouniroy

मौनी मंदिर में लाइम ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहने पहुंची थी. मंदिर परिसर में अपने सिर पर दुप्पटा भी रखा हुआ है.

Photo:Instagram/@imouniroy

माथे पर तिलक, मांग में सिंदूर, गले में रुद्राक्ष की माला पहने मौनी सादगी में भी बेहद सुंदर लग रही हैं. उनका ये लुक फैंस को भी बहुत पसंद आया है.

Photo:Instagram/@imouniroy

मौनी ने सिंपल सूट के साथ लाइट मेकअप किया है और कानों में बस छोटी-छोटी झुमकी पहन रखी है.

Photo:Instagram/@imouniroy

इस खास मौके के लिए मौनी ने अपने लिए सॉर्बेट लाइम ग्रीन कलर का हैंडपेंटेड कॉटन सूट चुना था जो एक तरह का थ्री पीस सेट है.

Photo:Instagram/@imouniroy

'नागिन'फेम एक्ट्रेस का ये ऑउटफिट एथनिक फैशन ब्रांड्स Aachho से है, जिसकी कीमत 4,254 रूपए है. हालांकि फिलहाल सेल में इस सूट का प्राइज 2,978 रूपए है.

Photo:Instagram/@imouniroy

इस सूट को बनाने के लिए कॉटन पॉपलिन फैब्रिक  का इस्तेमाल किया हुआ है. ये स्वीललेस और हॉल्टर नेक अनारकली गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस है.

Photo:Instagram/@imouniroy

मंदिर में तो मौनी नंगे पैर ही दिखाई दे रही हैं, लेकिन एक फोटो में उन्होंने सूट के साथ सिंपल फ्लैट सैंडल पहन हुई है. हर बार की तरह मौनी के इस लुक ने भी फैंस को इंप्रेस कर दिया है.

Photo:Instagram/@imouniroy