25 Dec 2025
Photo: Instagram@imouniroy
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने क्रिसमस की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. शॉर्ट ड्रेस से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट में मौनी हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने इस बार क्रिसमस के मौके पर शॉर्ट ड्रेस नहीं बल्कि देसी अवतार में तस्वीरें शेयर की हैं. इंडियन लुक में हमेशा ही नागिन एक्ट्रेस फैंस का दिल जीत लेती हैं और इस बार भी उनके नए फोटोशूट का जादू लोगों पर चल गया है.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने क्रिसमस के दिन अपने इंडियन लुक से फैंस को इंप्रेस कर दिया है, इन दोनों वो उदयपुर में है, जहां उन्होंने महल की छत पर खास फोटोशूट करवाया है, जिसकी झलक फैंस को भी दिखाई.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने ऑरेंज कलर का लहंगा-चोली पहन रखा है,जिसका फैब्रिक सिल्क का है. फैशन डिजाइनर ऋतु कुमार के इस शानदार लहंगा-चोली में मौनी बहुत सुंदर लग रही हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
लहंगा-चोली के साथ मैचिंग दुप्पटा भी है, जिसे उन्होंने एक साइड कंधे पर डाल रखा है. लहंगे पर ब्राउन कलर का टाई एंड डाई प्रिंट हो रखा है, जो उसे यूनिक बना रहा है.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने अपनी जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वो अपना डीप नेक ब्लाउज जमकर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. फोटो में उन्होंने अपने बालों को भी आगे तरफ पकड़ा हुआ है और वो दीवार के पास खड़ी हैं.
Photo: Instagram@imouniroy
यह लहंगा दिखने में भले ही लाइट वेट लग रहा हो, लेकिन इसकी कीमत कम नहीं है. ऋतु कुमार के इस एम्बर ऑरेंज इनिका लहंगा सेट की कीमत करीबन 95 हजार रुपये है.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने कानों में झुमके तो नहीं पहने हैं, लेकिन उन्होंने गले में पर्ल नेकलेस पहना है, जिसमें बीच में गोल्डन पेंडेंट लगा हुआ है. उन्होंने माथे पर ग्रीन-गोल्डन कलर का बड़ा-सा मांगटीका पहना है.
Photo: Instagram@imouniroy
मौनी ने इस लुक को भी फैंस उनके हर लुक की तरह काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी पोस्ट जमकर कमेंट कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Photo: Instagram@imouniroy