सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS

16 Apr 2025

By: Aajtak.in

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस कारण इनकी एक्ट्रेसेस भी लोगों के बीच मशहूर हो चुकी हैं.

Credit: Instagram/@aslimonalisa

ऐसी ही एक एक्ट्रेस मोनालिसा हैं, जिनका फैशन और स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है.

Credit: Instagram/@aslimonalisa

यूं तो मोनालिसा वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक में कमाल लगती हैं, लेकिन जब-जब वह साड़ी में नजर आती हैं तो छा जाती हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

मोनालिसा सिंपल सी साड़ी में भी बला की खूबसूरत लगती हैं. उनके साड़ी लुक को जानदार बनाने का काम एक्ट्रेस के डिजाइनर ब्लाउज करते हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

आज हम आपको मोनालिसा के कुछ डिजाइनर ब्लाउज के डिजाइंस दिखाने वाले हैं, जिनसे इंसपिरेशन लेकर आप भी अपने साड़ी लुक को कमाल बना सकती हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

स्ट्रैपी ब्लाउज: आप भी मोनालिसा की तरह सिंपल सी बांधनी साड़ी को डीपनेक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर करके ग्लैमरस लुक दे सकती हैं. इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को अलग दिखा सकते हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

बैकलेस ब्लाउज: फ्लावर प्रिंट साड़ी आजकल बहुत ट्रेंड में है. मोनालिसा भी येलो कलर की फ्लावर प्रिंट साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस साड़ी को ओवर-द-टॉप लुक देने के लिए मोनालिसा ने इसे प्लेन बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.  

Credit: Instagram/@aslimonalisa

वी-नेक ब्लाउज: आप भी मोनालिसा की तरह अपनी किसी भी साड़ी को डीप वी-नेक ब्लाउज के साथ पेयर करके अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं. वी-नेक ब्लाउज का ट्रेंड इन दिनों बहुत ज्यादा है. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

फ्रंट 2 स्ट्रिप ब्लाउज: मोनालिसा ने अपनी शिमरी साड़ी को डीपनेक और फ्रंट 2 स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पेयर करके अपने लुक में और शिमर एड किया. इस तरह के ब्लाउज आपको पार्टी में अलग ही चमक दे सकते हैं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa

पफ स्लीव्स ब्लाउज: मोनालिसा कोशिश करती हैं कि वह हर साड़ी के साथ एकदम अलग स्टाइल का ब्लाउज पहनें. इस पिंक साड़ी के साथ उन्होंने येलो कलर का ब्लाउज पहना. इस ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने का काम इसकी पफ स्लीव्स बना रही थीं. 

Credit: Instagram/@aslimonalisa