मिस यूनिवर्स में स्विमसूट पहन छाईं भारत की मनिका, बोल्ड लुक के हो रहे चर्चे, देखें Video

14 Nov 2025

Photo: Instagram/@manikavishwakarma_

मिस यूनिवर्स 2025 में भारत को मनिका विश्वकर्मा रिप्रेजेंट कर रही हैं और उनकी  तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.

Photo: Instagram/@manikavishwakarma_

मनिका के लुक्स और स्टाइल के साथ-साथ उनके जवाब भी लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. राजस्थान की मनिका ने इसी साल ही मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

Photo: Instagram/@manikavishwakarma_

लाल, सफेद और काले गाउन में मनिका की खूबसूरती ने लोगों को पहले ही मंत्रमुग्ध कर दिया था. 120 देशों की सुंदरियों को भारत की मनिका कड़ी टक्कर दे रही हैं.

Photo: Instagram/@manikavishwakarma_

मनिका को इंडियन से लेकर वेस्टर्न सभी आउटफिट में लोग काफी पसंद कर रहे हैं, अब उनका नया बोल्ड लुक चर्चा में आ गया है.

Photo: Instagram/@manikavishwakarma_

मिस यूनिवर्स के स्विमवेयर राउंड की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें मनिका का गॉर्जियस लुक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

Photo: Instagram/@pageantandinfluence

इस राउंड में एक बार फिर भारत की बेटी मनिका ने अपनी रैंप वॉक से जादू चला दिया. स्विमवेयर राउंड में उन्होंने स्काई ब्लू कलर का स्विमसूट पहनकर वॉक की. 

Photo: Instagram/@pageantandinfluence

मनिका विश्वकर्मा ने स्विमवेयर के साथ पोनी टेल बना रखी है,जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है.

Photo: Instagram/@pageantandinfluence

स्विमवियर में मनिका विश्वकर्मा का परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है और उनकी वॉक भी जबरदस्त है, जिससे आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे.

Photo: Instagram/@pageantandinfluence

मनिका चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर लुक में खूबसूरत लगती हैं और पूरा देश उनसे उम्मीद लगाकर बैठा है कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज उनके नाम होगा.

Photo: Instagram/@manikavishwakarma_