मिस यूनिवर्स में 22 की मनिका से पूछा गया सुष्मिता सेन जैसा सवाल, दिया ये जवाब तो हुई वाहवाही

18 Nov 2025

Credit: Instagram/manikavishwakarma

मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट थाईलैंड में चल रहा है और उसमें मनिका विश्वकर्मा इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

Credit: Instagram/manikavishwakarma

22 साल की दिल्ली बेस्ड मॉडल मनिका लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

Credit: Instagram/manikavishwakarma

मनिका से चेन रिएक्शन क्वेश्चन सेशन में वही सवाल रखा गया जो साल 1994 में सुष्मिता सेन से पूछा गया था और जिसने भारत को मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया था.

Credit: Instagram/manikavishwakarma

मनिका से पूछा गया था, 'आपके लिए एक महिला होने का असली मतलब क्या है?'

Credit: Instagram/manikavishwakarma

सवाल सुनते ही मनिका ने पहले सुष्मिता सेन के ऐतिहासिक जवाब को याद किया. उन्होंने कहा, '18 साल की एक लड़की ने 1994 में बड़े सरल शब्दों में सच कह दिया था. महिला होने का सार है जीवन देने की क्षमता और हर चीज को निखारने की खूबी.'

Credit: Instagram/manikavishwakarma

इसके बाद मनिका ने उसी बात को आगे बढ़ाते हुए अपना जवाब दिया. 'हम महिलाओं को अक्सर समाज तयशुदा किरदारों में देखने की कोशिश करता है लेकिन मैं चाहती हूं कि महिलाएं खुद को एक इंसान की तरह देखें.'

Credit: Instagram/manikavishwakarma

'हमारे पास पोषित करने और जीवन देने की क्षमता है पर इससे भी आगे बढ़कर हम हर उस चीज को सुंदर बना सकते हैं जिसे हम छूते हैं.'

Credit: Instagram/manikavishwakarma

'महिला होने का सार ‘इन्फिनाइट’ होना है. सिर्फ सौंदर्य को बढ़ाना नहीं, बल्कि उसे अपनाना और एम्प्लिफाई करना. यही एक महिला की असली ताकत है.'

Credit: Instagram/manikavishwakarma

मनिका का यह जवाब इतना असरदार था कि कई लोग इसे 'लाखों डॉलर वाला जवाब' कह रहे हैं. उनका ये जवाब सुष्मिता सेन के 1994 के जवाब की ही तरह दिल जीतने वाला था.

Credit: Instagram/manikavishwakarma

74वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 21 नवंबर को थाईलैंड के नोंथाबुरी के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होगा.

Credit: Instagram/manikavishwakarma