22 Dec 2025
Photo: Instagram/mira.kapoor
मीरा कपूर भले ही फिल्मी दुनिया की कोई एक्ट्रेस ना हों, लेकिन फैशन के मामले में उनका स्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
शाहिद कपूर की पत्नी होने के साथ-साथ मीरा एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. वह अपनी सादगी भरे लेकिन क्लासी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया, जो चर्चा में आ गया है.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
मीरा ने क्रिसमस रेडी आउटफिट में तस्वीरें शेयर कीं, जो ना केवल स्टाइलिश था बल्कि सस्ता भी था. खास बात ये थी कि मीरा ने इस आउटफिट के साथ जो हील्स पहनी थी वो उनके कपड़ों से कहीं ज्यादा महंगी थी.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
इस क्रिसमस रेडी लुक के लिए मीरा ने @aniclothing.in की ब्लैक कलर की A-लाइन मिडी ड्रेस पहनी. ड्रेस का फ्लो काफी सॉफ्ट और ग्रेसफुल है. इस ड्रेस पर डीप रेड कलर का प्रिंट था.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
मीरा की ये हाना मिडी ड्रेस न ज्यादा भारी है और न ही जरूरत से ज्यादा सिंपल. इसमें ग्लैमर और एलिगेंस का बैलेंस साफ नजर आ रहा है.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
ड्रेस का फैब्रिक हल्का और फ्लोई है, जिसकी वजह से इसमें अच्छा सा फ्लो है, जो इसे प्रिंसेस वाइब्स दे रहा है. ड्रेस का स्लीवलेस स्टाइल इसे मॉडर्न और ट्रेंडी लुक दे रहा है.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
मीरा की ड्रेस का सबसे खास हिस्सा गर्दन के पास लगी ओवरसाइज्ड बो है. ये स्कार्फ-स्टाइल डिजाइन इस ड्रेस को बाकी गाउंस से अलग बनाता है. ये बो मीरा के लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाता है. इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
इसके साथ उन्होंने @aquazzura ब्रांड की टकीला म्यूल 75 हील्स पहनी थीं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 7 हजार 550 रुपये है.
Photo: Instagram/@mira.kapoor
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मीरा ने कानों में छोटे-छोटे डायमंड इयररिंग्स पहने और बालों को स्लीक पोनीटेल में बांधा. उनका मेकअप भी बहुत लाइट था. मिनिमल स्टाइलिंग के साथ मीरा का ये लुक काफी क्लासी और ग्रेसफुल लगा.
Photo: Instagram/@mira.kapoor