मेहंदी लगानी नहीं आती तो अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, बनेगा बढ़िया डिजाइन

12 Sep 2025

Photo-PEXELS

अधिकतर महिलाएं मेहंदी की शौकीन होती हैं लेकिन सभी को कोन से मेहंदी लगानी नहीं आती.

Photo-PEXELS

जरूरी नहीं कि मेहंदी कोन से ही डिजाइन बनाया जाए बल्कि कई ऐसे देसी जुगाड़ हैं, जिनसे मेहंदी के सुंदर डिजाइन बनाए जा सकते हैं.

Photo-PEXELS

कोन की मेहंदी एक कटोरी में निकाल लें और ईयरबड की मदद से हाथों पर डॉट्स बनाकर बढ़िया डिजाइन तैयार कर सकते हैं.

Photo-Facebook

इसी तरह हथेली पर छोटी-छोटी बिंदी लगाकर मेहंदी डिजाइन को ट्रेस किया जा सकता है.

Photo-PEXELS

वहीं, चम्मच की बैक साइड से पत्ती का शेप में मेहंदी डिजाइन बनाया जा सकता है.

Photo-Facebook

सिक्के की मदद से मेहंदी का बढ़िया डिजाइन बनाया जा सकता है. 

Photo-Facebook

टेप की मदद से भी मेहंदी लगाई जा सकती है.इसके लिए कलाई से हथेली तक कुछ-कुछ दूरी पर टेप चिपकाएं. फिर इनके बीच में उंगली से मेहंदी भर दें और टूथपिक की मदद से मेहंदी के ऊपर डिजाइन बना लें.

Photo-Facebook