अंबानी की पार्टी में शाहिद की पत्नी मीरा ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोग कहने लगे 'वाह'
मुंबई में हाल ही में
हुए
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी शामिल हुईं.
PC: Instagram
उन्होंने इस इवेंट के तीसरे दिन एक साथ ग्रैंड ऐंट्री की. इस दौरान उन दोनों की ड्रेसिंग कमाल की थी.
PC: Instagram
इस इवेंट में शाहिद कपूर ने आईवरी शाइनी थ्री पीस सूट और मीरा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था.
PC: Instagram
मीरा की यह ड्रेस एथनिक और मॉर्डन स्टाइल का मिश्रण थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
PC: Instagram
इस टू पीस सेट में मल्टी-कलर फ्लोरल डिटेलिंग वाला कोल्ड शोल्डर ब्लाउज और स्कर्ट शामिल थी.
PC: Instagram
यह ड्रेस डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार की थी. इसकी स्कर्ट के साइड में डीप कट था जो इसे मॉर्डन लुक दे रहा था.
PC: Instagram
उन्होंने कानों में गोल्डन और सिल्वर हैवी ईयररिंग्स और हाथों में एक ब्रेसलेट पहना हुआ था.
PC: Instagram
उन्होंने आखों पर आईलाइनर, शिमरी आईशैडो, काजल और होठों पर कोरल कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी.
PC: Instagram
मीरा ने दोनों हाथों में रिंग्स पहनी हुई थीं और बालों को साइड पार्टेड लुक देकर खुला छोड़ा था.
PC: Instagram
मीरा का आउटफिट और लुक लोगों को काफी पसंद आया. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप बहुत सुंदर लग रही हैं.'
PC: Instagram
ये भी देखें
रणबीर-आलिया की बेटी ने क्रिसमस पर पहनी महंगी डिजाइनर ड्रेस, राहा दिखी Doll जैसी क्यूट
नीता अंबानी कीमती कांजीवरम साड़ी में लगीं महारानी, गहनों की चमक देख फटी रह गईं सबकी आंखें
बिना ब्लाउज 'साड़ी' पहन आलिया ने रणबीर संग मनाया Christmas, बेटी राहा ने लूटी महफिल
नो मेकअप लुक में बेटी आदिया के साथ स्पॉट हुईं ईशा अंबानी, सादगी ने जीता दिल, VIDEO