रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं 'बॉर्डर 2' एक्ट्रेस मेधा राणा, देखें उनकी बोल्ड तस्वीरें

30 jan 2026

Photo: Instagram@medhaarana

फिल्म 'बॉर्डर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मेधा राणा ने फिल्म में वरुण धवन की पत्नी का रोल निभाया है. हरियाणा की भोली-भाली लड़की के रोल में उनको लोगों ने खूब पसंद किया. 

Photo: Instagram@medhaarana

फिल्म में सिंपल सूट-सलवार में नजर आने वाली एक्ट्रेस मेधा राणा रियल लाइफ में बहुत फैशनेबल और स्टाइलिश हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं.

Photo: Instagram@medhaarana

व्हाइट कलर के वी-नेक टॉप में मेधा बहुत खूबसूरत लग रही हैं, खासकर उनका यह हॉल्टरनेक टॉप सबका ध्यान खींच रहा है. 

Photo: Instagram@medhaarana

बेबी पिंक कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में मेधा का परफेक्ट फिगर फैंस को अपना दीवाना बना रहा है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा है और हाथ में एक क्यूट पर्स कैरी किया है, जो लुक को कंप्लीट कर रहा है.

Photo: Instagram@medhaarana

व्हाइट कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में मेधा लेटकर पोज देते हुए बहुत स्टाइलिश लग रही हैं. उनके लुक्स और पोज को देखकर कहना मुश्किल होता है कि अभी उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की है.

Photo: Instagram@medhaarana

मेधा की स्लिम बॉडी पर वैसे तो हर आउटफिट अच्छा लगता है, लेकिन उन पर बॉडी हगिंग टाइप की ड्रेस और गाउन काफी जंचते हैं. कट स्लीप ब्राउन कलर की सिंपल ड्रेस को भी उन्होंने बहुत सलीके से स्टाइल किया हुआ है.

Photo: Instagram@medhaarana

मेधा की एक्टिंग की तो लोग तारीफ कर रहे हैं, लेकिन उनका स्टाइल भी कम नहीं है. इस फोटोशूट में ब्लैक टॉप और शॉर्ट पहनकर वो किलर पोज देती दिख रही हैं. 

Photo: Instagram@medhaarana

मेधा का मासूम चेहरा चर्चा में बना हुआ है, लेकिन उनका फैशनसेंस भी बेहतरीन है. इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज से नजरे हटाना मुश्किल है. एक बात तो साफ हो गई है कि मेधा असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं.

Photo: Instagram@medhaarana

रेड टॉप में मेधा बहुत स्टनिंग लग रही हैं और उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप के साथ गले में चैन पहन रखी है, जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रही है.

Photo: Instagram@medhaarana

Read Next