स्मृति ईरानी की बेटी के रिसेप्शन में छा गई मौनी रॉय, साड़ी में लूटी महफिल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी का हाल ही में रिसेप्शन हुआ. 

इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस रिसेप्शन में शिरकत की.

इस दौरान पार्टी में मौनी रॉय भी पहुंची. मौनी ने पार्टी में साड़ी पहनी हुई थी. 

पार्टी में मौनी ने ग्रीन कलर की सीक्विन साड़ी पहनी हुई थी.

इसके साथ मौनी ने पतले स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहना हुआ था.

मेकअप की बात करें तो मौनी ने काफी सटल मेकअप किया था और बालों में लॉन्ग कर्ल्स किए हुए थे. 

मौनी रॉय काफी स्टाइलिश हैं और वह हर आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आती हैं. आइए देखते हैं उनके लुक्स

इस फोटो में मौनी ने क्रीम कलर का बैलून स्लीव्स सार्टिन  का ब्लाउज स्टाइल  क्रॉप टॉप पहना हुआ है. इसके नीचे मौनी ने डार्क ग्रीन कलर की हाई राइज लैदर वाइड-लैग पैंट पहनी है.

इस फोटो में मौनी ने पिंक कलर की हॉल्टर नेक  हाई वेस्ट बिकिनी पहनी हुई है

इस फोटो में मौनी ने गोल्डन मटैलिक गाउन पहना है. यह गाउन रैप अराउंड के साथ लेयर्ड फैब्रिक वाला है जिसमें प्ंलजिंग नेकलाइन, कट आउट डिटेल्स और कमर के नीचे फ्रिल डिटेलिंग है.

इस फोटो में मौनी ने ग्रीन कलर की शर्ट और लो वेस्ट डेनिम जींस पहनी हुई है.

इस फोटो में मौनी ने क्रॉप टॉप और लेयर्ड मिनी स्कर्ट पहनी हुई है.