मसाबा ने पोस्ट वेडिंग पार्टी में पहनी अजीब सी ड्रेस, लोगों को नहीं आई रास
PC:Instagram
मसाबा गुप्ता ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से 27 जनवरी को शादी कर ली है.
PC:Instagram
शादी के बाद मसाबा और सत्यदीप ने एक पोस्ट वेडिंग पार्टी की जिसमें उनकी मां नीना गुप्ता और उनके पिता विवियन रिचर्ड्स भी शामिल हुए.
PC:Instagram
इस वेडिंग पार्टी में मसाबा समेत सभी लोग बेहद सुंदर लग रहे थे लेकिन मसाबा की ड्रेस कई लोगों को खास पसंद नहीं आई.
PC:Instagram
मसाबा काले रंग का फुल-स्लीव टॉप और नीले रंग की ड्रेप्ड स्कर्ट पहने थीं. उन्होंने गले में पतला डायमंड नेकलेस और डायमंड के ही ईयरयिंग्स पहने थे.
PC:Instagram
मसाबा ने बालों में साउथ इंडियन ब्रेड बनाई हुई थी.
PC:Instagram
उनका मेकअप और लुक काफी अच्छा था लेकिन उसकी ड्रेस को फैन्स ने बिलकुल पसंद नहीं किया.
PC:Instagram
एक यूजर ने लिखा, 'खुद एक डिजाइनर होकर ऐसी ड्रेस पहनी है.'
PC:Instagram
मसाबा ने इस दौरान मेकअप भी काफी लाइट किया हुआ था.
PC:Instagram
मसाबा गुप्ता की शादी का लुक हालांकि लोगों ने काफी पसंद किया था और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी.
PC:Instagram
ये भी देखें
दोस्त की शादी में मौनी रॉय का दिखा हॉट लुक, पति सूरज भी नहीं हटा पाएं नजर; PHOTOS
बहन के संगीत में 'परम सुंदरी' बनीं कृति सेनन, 2 लाख का लहंगा पहन उड़ाया गर्दा..PHOTOS
एंटीलिया में नीता अंबानी संग सानिया मिर्जा ने दिए पोज, छाया ऑल ब्लैक लुक, PHOTOS
गोद में वेदा..कंधे पर पृथ्वी को उठाए दिखे आकाश-श्लोका अंबानी, क्यूट फैमिली VIDEO वायरल