नीता ने रेखा..राधिका ने कृति संग दिए पोज, दिवाली पार्टी की Photos में दिखा फैशनेबल अंदाज

16 Oct 2025

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

मनीष मल्होत्रा हर साल अपने घर पर दिवाली पार्टी रखते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. फैशन और ग्लैमर से भरपूर इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे.

Photo: Instagram/@YogenShah

हालांकि, जिन्होंने सबसे ज्यादा लाइमलाइट चुराई वो नीता अंबानी थीं.  वो अपनी दोनों बहुओं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ पार्टी में पहुंची थीं. उनका स्टाइल और लुक इवेंट में हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा था.

Photo: Instagram/@YogenShah

अब इस इवेंट की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नीता अंबानी को बॉलीवुड की लीजेंड रेखा के साथ स्पॉट किया गया, तो वहीं राधिका मर्चेंट को कृति सेनन और शनाया कपूर के साथ देखा गया.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

इस दिवाली पार्टी का ग्लैमर और सेलिब्रिटी फैशन अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. चलिए जानते हैं किसने क्या पहना था.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

वायरल तस्वीरों में नीता अंबानी को रेखा और मनीष मल्होत्रा के साथ देखा जा सकता है. नीता को पार्टी में सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी पहने देखा गया. साड़ी में  शेवरॉन पैटर्न और खूबसूरत ड्रेप था. 

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

नीता ने साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और पन्ने से जड़ी जूलरी के साथ पहना था. वहीं रेखा की बात करें तो वो पीली और लाल कलर की सिल्क साड़ी में खूबसूरत लगीं. 

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

राधिका कृति और शनाया कपूर के साथ मस्ती करती दिखीं. राधिका ने सोने-चांदी के तारों से बनी ऑफ-वाइट खूबसूरत शिफॉन साड़ी पहनी थी.  साड़ी पर बारीक लेस का काम किया गया था. इसके डिजाइन को हाइलाइट करने के लिए छोटे-छोटे क्रिस्टल और मोतियों से सजाया गया था.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

कृति और शनाया को भी शिमर ट्रेडिशनल आउटफिट में देसी अंदाज फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

दिवाली पार्टी की इंसाइड फोटोज में नीता अंबानी और राधिका के साथ ही श्लोका मेहता की तस्वीर भी वायरल हो रही है.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

श्लोका को मनीष मल्होत्रा के कंधे पर हाथ रहकर सेल्फी लेते देखा जा सकता है. श्लोका पार्टी में इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहन कर खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05