Photo: Instagram@manika vishwakarma
मिस यूनिवर्स के मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 22 साल की मनिका विश्वकर्मा भले ही ताज ना जीत पाई हों लेकिन उन्होंने पूरे प्रतियोगिता के दौरान भारत को मजबूती के साथ रिप्रजेंट किया था.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
मनिका मिस यूनिवर्स में टॉप-30 तक पहुंचने में सफल रहीं. उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और शानदार स्टाइल से दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
ये तस्वीर उनके नेशनल कॉस्यूम राउंड की है जिसमें मनिका ने बुद्ध संस्कृति से प्रेरित ड्रेस पहनी थी.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
ये ड्रेस ईवनिंग गाउन की है जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थीं. इस ड्रेस पर हेवी वर्क और मोतियों के बीड्स लगे थे.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
स्विमसूट राउंड भी मनिका व्हाइट कलर के स्विमसूट में शानदार लगी थीं. उनका चार्म और आत्मविश्वास कमाल का था.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
मनिका ने एक इवेंट के दौरान साड़ी पहनी थी और बहुत ग्रेस के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय पोशाक को रिप्रजेंट किया था.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
एक इवेंट में मनिका पीच कलर की मिनी ड्रेस में दिखाई दीं थी जिसमें उनका सॉफ्ट लुक नजर आया.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
इस चमचमाते गहरे रंग के गाउन में मनिका का लुक काबिलेतारीफ था.
Photo: Instagram@manika vishwakarma
मनिका ने मिस यूनिवर्स के एक राउंड में ये रेड गाउन पहना था जिसमें वो किसी जल परी से कम नहीं लग रही थीं.
Photo: Instagram@manika vishwakarma