ननद ईशा और बहन अंजलि के बेटों के साथ खेलती दिखीं राधिका मर्चेंट, मामी-मासी बन की मस्ती

25 Dec 2025

Photo: Instagram/@Ambaniupdate(Screengrab)

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे की वायरल होती तमाम फोटोज और वीडियो के बीच एक प्यारा इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस वीडियो में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी ननद ईशा अंबानी के बेटे कृष्णा और बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के बेटे आर्यन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@YogenShah

राधिका दोनों का हाथ पकड़कर गोल-गोल घुमा रही हैं. जहां उनका मामी और मासी वाला ये प्यारा अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है, वहीं उनका कूल लुक भी चर्चा में है.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

राधिका मर्चेंट ने इवेंट के लिए Self-Portrait ब्रांड की वाइट और नेवी ब्लू कलर की मिनी ड्रेस चुनी थी. इस ड्रेस की टर्टलनेक स्टाइल नेकलाइन और हाफ-जैकेट डिजाइन उनके लुक को एलिगेंट और ट्रेंडी बना रहे थे.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

इस पर लगे गोल्डन बटन और कमर पर लगी बेल्ट लुक को और स्टाइलिश बना रहा था. ड्रेस का नीचे का हिस्सा सफेद फ्लेयर्ड स्कर्ट था, जिसमें हल्की-हल्की प्लीट्स थीं.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

Ajio वेबसाइट के अनुसार राधिका की ड्रेस की कीमत लगभग 37,449 रुपये है. राधिका ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)

कानों में डायमंड स्टड इयररिंग्स, हाथ में ब्लैक स्मार्टवॉच और ग्रे क्रॉसबॉडी स्लिंग बैग उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे. फुटवियर के लिए उन्होंने कम्फर्टेबल फ्लैट्स चुने.

Photo: Instagram/@YogenShah

राधिका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे नेचुरल रखा और बालों को हाफ-अपडू स्टाइल में स्टाइल किया. 

Photo: Instagram/@YogenShah

राधिका का कृष्णा और आर्यन के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@YogenShah