जब 'सफेद दाग वाली लड़की' ने मिस यूनिवर्स में जीता दिल, देखें उनके बेस्ट लुक्स, PHOTOS

01 Dec 2025

Photo: Instagram/@loginasalah

साल 2024 में जहां पूरी दुनिया में नई-नई मिस यूनिवर्स बनीं विक्टोरिया की खूबसूरती के चर्चे हो रहे थे, वहीं मिस्र की मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट लॉगिना सलाह भी लाइमलाइट बटोर रही थीं. 

Photo: Instagram/@loginasalah

लॉगिना सलाह ने इस पेजेंट में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया था क्योंकि उन्हें 'विटिलिगो' नामक बीमारी थी, जिसमें शरीर पर सफेद दाग हो जाते हैं.

Photo: Instagram/@loginasalah

वह सफेद दाग की इस बीमारी से पीड़ित पहली महिला थीं, जो मिस यूनिवर्स प्रतियोगी बनी थीं और दुनियाभर के लोगों को सीख दे गईं. 

Photo: Instagram/@loginasalah

लॉगिना ने अपने कॉन्फिडेंस,  फैशनेबल और स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीतने के साथ ही दिखा दिया था कि खूबसूरती का कोई मानक नहीं होता.  

Photo: Instagram/@loginasalah

यूं तो लॉगिना मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने मिस्त्र को पिछले 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पेजेंट के टॉप 30 में जगह दिलाई. 

Photo: Instagram/@loginasalah

लॉगिना ने पेजेंट में विटिलिगो बीमारी से इंस्पायर्ड ड्रेस पहनकर सबको हैरान कर दिया था. उनके इस जज्बे को पूरी दुनिया सलाम कर कर रही थी. 

Photo: Instagram/@loginasalah

उन्हें 'डिजाइनर एंड एस' लेबल की ड्रेस में देखा गया था, जिस पर मल्टी कलर पैच बने हैं. पैच का कलर ही नहीं साइज भी अलग थे. 

Photo: Instagram/@loginasalah

लॉगिना को इस ड्रेस में देखकर कोई भी आसानी से कह सकता है कि डिजाइनर्स ने उनकी बीमारी को ध्यान में रहकर इसे बनाया था. 

Photo: Instagram/@loginasalah

ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन और शिमर इसे पार्टी परफेक्ट बना रहे हैं. हसीना ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और जूलरी के साथ कंप्लीट किया. 

Photo: Instagram/@loginasalah

इसके साथ ही उन्हें एक बार मंच पर मिस्त्र की सबसे खूबसूरत रानी मानी जाने वाली 'क्लियोपैट्रा' के रूप में भी देखा गया था. 

Photo: Instagram/@loginasalah

अपने इस लुक में लॉगिना ऊपर से नीचे तक पारंपरिक गोल्डन कपड़ों में दिखीं, जिसमें बड़ा सा मुकुट भी था. 

Photo: Instagram/@loginasalah

इतना ही नहीं एक बार उन्होंने ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी, जिसमें वह अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. 

Photo: Instagram/@loginasalah

डिजाइनर मोहम्मद हामिद की इस वन शोल्डर ड्रेस को लॉगिना ने मैचिंग ग्लव्स और स्टाइलिश जूलरी के साथ कंप्लीट किया था.  

Photo: Instagram/@loginasalah