23 May 2024
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
दिवाली 2025 कियारा आडवाणी के फैंस के लिए सरप्राइज से भरी रही. दरअसल, जुलाई में बेटी को जन्म देने के बाद कियारा पहली बार त्योहार के मौके पर नजर आईं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
मां बनने के बाद पहली बार दिखीं कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
इस वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ को पीले कपड़ों में ट्विनिंग करते देखा जा रहा है. एक्ट्रेस वीडियो में बेहद फिट नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर ये कहना मुश्किल है कि वो 4 महीने पहले ही मां बनी हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
वीडियो में कियारा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए पीले अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कियारा के कुर्ते पर बारीक धागों से चिकनकारी खूबसूरत कढ़ाई की गई है. एक्ट्रेस ने इस सूट को मैचिंग चूड़ीदार पजामी के साथ पेयर किया.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
इसके साथ ही उन्होंने लाइट पिंक बॉर्डर वाला चिकनकारी दुपट्टा भी कैरी किया. कियारा ने अपना लुक सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा. अपने लुक को फेस्टिव बनाने के लिए सूट के साथ बड़े झुमके पहने हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
कियारा ने अपने बालों को खुला रख, माथे पर छोटी लाल बिंदी लगाई और पैरों में गोल्डन कलर की जूती पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
सिद्धार्थ ने पत्नी के साथ ट्विनिंग की और मनीष मल्होत्रा का पीले रंग का कस्टमाइज्ड चिकनकारी कुर्ता और वाइट पायजामा पहन हैंडसम लगे.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
वीडियो में दोनों के बीच प्यार भरे पल दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ कियारा को गले लगाकर हंस रहे हैं और फिर हाथ जोड़कर फैंस को नमस्ते करते हुए दिख रहे हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
सिद्धार्थ कियारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani