10 Dec 2025
Photo: Instagram/@kiaraaliaadvani
डिलीवरी के बाद अक्सर नई मम्मियों के लिए अपने पुराने रूटीन और फिटनेस में लौटना आसान नहीं होता, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने ऐसा कर दिखाया है.
Photo: PTI
बेटी सरायाह के जन्म के 6 महीने बाद कियारा ने ना सिर्फ इंस्टाग्राम पर कमबैक किया, बल्कि ऐसा कमबैक जो फैंस को दीवाना कर गया.
Photo: Instagram/@Kiaraaliadavani
उन्होंने अपनी 'मामाज नाइट आउट" की तस्वीरें शेयर कीं, जहां वो ऑरेंज बॉडी-फिट ड्रेस में बेहद फिट, फ्रेश और कॉन्फिडेंट नजर आईं.
Photo: Instagram/@Kiaraaliadavani
उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका स्टाइल जबरदस्त लग रहा है. इंस्टाग्राम कमबैक के लिए कियारा ने ऑरेंड कलर की ब्राइट बॉडीकॉन ड्रेस चुनी.
Photo: Instagram/@Kiaraaliadavani
कियारा की ड्रेस का ऑफ-शोल्डर स्टाइल उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर रहा है. ये ना केवल एक्ट्रेस के कंधों और कॉलरबोन को बेहद एलिगेंट तरीके से हाइलाइट कर रही है, बल्कि उनकी टोंड बॉडी खूबसूरती से फ्लॉन्ट हो रही है.
Photo: Instagram/@Kiaraaliadavani
स्लिम और स्ट्रेट फिटिंग वाली ये ड्रेस कियारा की फिगर को और भी शार्प व ग्लैमरस लुक देती है. उनकी ड्रेस में स्टाइल जोड़ने का काम इसके नीचे दिया गया फ्रिल डिजाइन भी कर रहा है.
Photo: Instagram/@Kiaraaliadavani
इसके साथ उन्होंने ब्लैक चोकर-स्टाइल नेकलेस कैरी किया है, जो ऑरेंज ड्रेस के साथ परफेक्ट कंट्रास्ट बनाता है और लुक को मॉडर्न टच देता है.
Photo: Instagram/@Kiaraaliadavani
उनके खुले वेवी हेयर इस पूरे आउटफिट में एक सॉफ्ट और पार्टी-रेडी वाइब एड कर रहे हैं, जिससे उनका स्टाइलिश लुक और भी कमाल का दिखाई देता है.
Photo: Instagram/@Kiaraaliadavani
इससे पहले कियारा को शूटिंग पर लौटते देखा गया था, जिस दौरान उनका कूल डेनिम लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah