25 Dec 2025
Photo: Instagram/@khushikapoor
पूरे देश के साथ ही बॉलीवुड में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. सेलेब्स अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पार्टी कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ खुशी कपूर ने भी किया.
Photo: Instagram/@khushikapoor
खुशी कपूर ने इस क्रिसमस पर कोई बड़ी पार्टी ऑर्गेनाइज करने के बजाय घर पर ही सिंपल और प्यारे अंदाज में जश्न मनाया.
Photo: Instagram/@khushikapoor
उन्होंने 'बॉयफ्रेंड' वेदांग रैना, अपने करीबी दोस्तों और अपने पेट डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताया, जो उनका सेलिब्रेशन और भी खास और क्यूट बना गया.
Photo: Instagram/@khushikapoor
उनकी क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें खुशी, वेदांग और पेट डॉग्स के पायजामे पहनकर ट्विनिंग की.
Photo: Instagram/@khushikapoor
रेड कलर के क्रिसमस थीम वाले पायजामों में ये रूमर्ड कपल काफी कंफर्टेबल और खुश दिख रहा था. दोनों की बॉन्डिंग और स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया.
Photo: Instagram/@khushikapoor
क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए खुशी कपूर ने रेड कलर का जिंजरब्रेड प्रिंट वाला पायजामा सेट पहना था. ये @nextofficial का रेड जिंजरब्रेड मैचिंग फैमिली क्रिसमस पायजामा सेट है, जिसकी कीमत करीब 3,100 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@khushikapoor
इस पायजामे में फुल स्लीव्स रेड टी-शर्ट और मैचिंग पैंट्स थीं, जो स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों था. खुशी और वेदांग के क्रिसमस सेलिब्रेशन में ओरी भी नजर आए.
Photo: Instagram/@khushikapoor
जहां एक फोटो में खुशी, वेदांग और पेट डॉग के साथ पोज देती दिख रही हैं, वहीं बाकी तस्वीरों में वो अपने सभी दोस्त के साथ बैठकर हंसी-मजाक करते नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में सजा हुआ क्रिसमस ट्री और फेस्टिव डेकोरेशन फोटोज में कलर्स एड कर रहा है.
Photo: Instagram/@khushikapoor
इस क्रिसमस सेलिब्रेशन का सबसे क्यूट हिस्सा खुशी कपूर के पेट डॉग्स रहे. खुशी ने अपने डॉग्स को भी अपने और वेदांग जैसे ही मैचिंग पायजामे पहनाए थे. पेट डॉग्स के ये पायजामे की कीमत करीब 1,550 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@khushikapoor
एक जैसे कपड़ों में खुशी और उनके डॉग्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@khushikapoor