09 Dec 2025
Photo: Instagram/@khushikapoor
'द आर्चीज' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली खुशी कपूर इन दिनों अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप की शादी के फंक्शंस एंजॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram/@khushikapoor
आलिया की शादी से खुशी की वायरल होती फोटोज और वीडियो में उनका स्टाइल बहुत से लोगों को फैशन गोल्स दे रहा है.
Photo: Instagram/@khushikapoor
जहां कुछ समय पहले आलिया की हल्दी से खुशी की फोटो वायरल हुई थीं, वहीं अब मेंहदी सेरेमनी से फोटो और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं.
Photo: Instagram/@khushikapoor
इन वायरल फोटो में एक वीडियो ऐसा है, जिसमें खुशी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@khushikapoor
ऐसे में उनके रिश्ते की चर्चा भी शुरू हो गई है. इस बीच खुशी के फैशन की बात करें तो उन्होंने मेंहदी के लिए तरुण ताहिलियानी की कसीदा एम्ब्रॉयडरी वाली कलरफुल साड़ी चुनी.
Photo: Instagram/@khushikapoor
साड़ी का बेस कलर पिंक था, लेकिन गोल्डन, ऑरेंज, ग्रीन, डार्क पिंक जैसे कलर्स से हैंड प्रिंट किया गया था, जो इसे एक दम अलग हटकर बना रहा था.
Photo: Instagram/@khushikapoor
खुशी ने साड़ी को पफ्ड हॉफ स्लीव्स वाले सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया. ब्लाउज का बैकलेस डिजाइन खुशी के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था.
Photo: Instagram/@khushikapoor
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पन्ने से बनी जूलरी पहनी. कानों में झुमके, गले में चोकर और तगड़ी पहनकर खुशी चांद सी सुंदर लगीं.
Photo: Instagram/@khushikapoor
खुशी के हाथ में हैंड बैग भी दिखा, जिसे कलरफुल स्टोंस से सजाया गया था. इस बैग की कीमत इंटरनेट पर 49,900 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@khushikapoor
जहां खुशी साड़ी में खूबसूरत लगीं, वहीं वेदांग डार्क ग्रीन कलर के कुर्ता पायजामा में हैंडसम लगे.
Photo: Instagram/@khushikapoor
वेदांग का कुर्ता पायजामा प्लेन था, लेकिन उन्होंने इसके ऊपर ग्रीन कलर की लॉन्ग इंडो वेस्टर्न जैकेट पहनी हुई थी. उनकी जैकेट पर कड़ाही हुई थी.
Photo: Instagram/@khushikapoor