जब पीले ऑर्गेंजा सूट में दिखा कटरीना का सिंपल अवतार, नो-मेकअप लुक सब रह गए दंग 

08 Dec 2025

Photo: Instagram

बॉलीवुड की लेडी एक्शन सुपरस्टार कटरीना कैफ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर हैं. 

Photo: Instagram

फिल्मी पर्दे से दूर होने के बाद भी कटरीना लोगों को फैशन गोल्स देने से नहीं चूक रही हैं. 

Photo: Instagram

कुछ समय पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां उनका सादगी भरा अंदाज लोगों पसंद आया था.

Photo: Instagram

कटरीना ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए एक पीला ऑर्गेंजा सूट चुना, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. 

Photo: Instagram

कटरीना ने अपने इस ऑर्गेंजा फुल स्लीव्स अनारकली कुर्ते को पलाजो पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. 

Photo: Instagram

उनके कुर्ते में वी नेकलाइन थी. नेकलाइन और स्लीव्स पर सफेद और गुलाबी फूलों की कढ़ाई थी. उनकी पैंट पर भी कढ़ाईदार फूलों की डिटेलिंग थी. 

Photo: Instagram

ऑर्गेंजा के कुर्ते के नीचे कटरीना ने सिल्क लाइनिंग भी पहनी हुई थी.  

Photo: Instagram

एक्ट्रेस ने अपने सिंपल से ऑर्गेंजा सूट को कढ़ाईदार क्रीम जूतियों के साथ स्टाइल किया. 

Photo: Instagram

वह एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक में नजर आई थीं. इसके बाद भी कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram

अपने सिंपल येट ब्यूटीफुल लुक को कटरीना ने ब्लैक गॉगल्स के साथ कंप्लीट किया. उनके गॉगल्स इस लुक को स्टाइलिश बना रहे थे.      

Photo: Instagram