11 Dec 2025
Photo: Instagram@devi_neha_saraswat
कथावाचक इंद्रेश के बाद देवी निधि सारस्वत शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने दिवंगत पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय संग मंगलवार को सात फेरे लिए.
Photo: Instagram@devi_nidhi_saraswat
कथावाचक निधि सारस्वत और चिराग उपाध्याय की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. यह शादी गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस पर हुई थी.
Photo: Instagram@devi_nidhi_saraswat
कथावाचक निधि सारस्वत अपनी सादगी को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और उनकी शादी का लुक देखने के लिए भी लोग काफी बेकरार थे, जो सामने आ चुका है.
Photo: Instagram@devi_neha_saraswat
टीम देवी नेहा सारस्वत इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की गई हैं. फोटो में देवी नेहा दुल्हन कथावाचक निधि के साथ नजर आ रही हैं, दुल्हन के जोड़े में कथावाचक निधि बेहद सुंदर लग रही हैं.
Photo: Instagram@devi_neha_saraswat
लाल की बजाय कथावाचक ने अपने इस खास दिन पर गुलाबी रंग का जोड़ा पहना है. उन्होंने अपने लुक को ग्रीन कलर की जूलरी के साथ पूरा किया है.
Photo: Instagram@govindcagra.official
माथे पर बड़ा-सा मांग टीका, नाक में छोटी-सी नथ और गले में एक छोटा और एक बड़ा-सा हार पहना है. कथावाचक ने ज्यादा हैवी मेकअप नहीं किया है और सिंपल लुक में भी वो बहुत अच्छी लग रही हैं.
Photo: Instagram@devi_neha_saraswat
फोटो में नेहा और निधि दोनों बैठी हुई हैं और दुल्हन के चेहरे पर बेहद प्यारी स्माइल है, वो सामने देखकर मुस्कुरा रही हैं. नेहा उनको बड़े प्यार से देख रही हैं.
Photo: Instagram@devi_neha_saraswat
दूल्हे राजा चिराग भी लाइट गोल्डन शेरवानी में काफी जंच रहे थे. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वरमाला के बाद चिराग और निधि दोनों साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram@govindcagra.official
कथावाचक और राजनेता चिराग की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है और लोग इन दोनों की तस्वीरों पर खूब अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
Photo: Instagram@govindcagra.official