विदेश में छा गया जया किशोरी का ये लुक,ओवरकोट पहन एयरपोर्ट पर आईं नजर

19 Dec 2025

Photo: Instagram@lovely_yogi_lovely

कथावाचक जया किशोरी अक्सर ही अपनी सादगी से लोगों का मन मोह लेती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं.

Photo: Instagram@iamjayakishori

जया किशोरी की कथाओं को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और विदेशों में ही उनकी कथाएं सुनने वालों की कोई कमी नहीं है. 

Photo: Instagram@iamjayakishori

जया किशोरी देसी लुक में ही रहना पसंद करती हैं और वो हर जगह सूट या फिर साड़ी पहने नजर आती हैं. कुछ समय पहले वह कथावाचक इंद्रेश की शादी में गुलाबी सूट में दिखी थीं.

Photo: Instagram@iamjayakishori

अब सोशल मीडिया पर जया किशोरी की एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी टीम के साथ खड़ी हैं. सामने आई फोटो एयरपोर्ट पर क्लिक की गई है.

Photo: Instagram@lovely_yogi_lovely

फोटो में जया किशोरी ने व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहन रखा है और उसके ऊपर उन्होंने क्रीम कलर का ओवरकोट डाल रखा है.

Photo: Instagram@lovely_yogi_lovely

इस फोटो को जया किशोरी के टीम के ही एक सदस्य ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह फोटो कथावाचक के ऑस्ट्रेलिया टूर की है, जिसकी दूसरी फोटो भी इंस्टाग्राम पर मौजूद है.

Photo: Instagram@lovely_yogi_lovely

दूसरी फोटो में जया किशोरी और उनकी टीम फोटो क्लिक करवाती दिखाई दे रही है. विदेश में भी जया किशोरी देसी अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है.

Photo: Instagram@lovely_yogi_lovely

जया किशोरी अपने इस ओवरकोट लुक में भी बहुत सुंदर लग रही हैं और पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करने लगे हैं.

Photo: Instagram@lovely_yogi_lovely

जया किशोरी की फोटोज कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. कथावाचक हर बार अपने देसी अवतार से लोगों का दिल जीत ही लेती हैं.  

Photo: Instagram@iamjayakishori