5 dec 2025
Photo: Instagram@thekanhu.02
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय आज 5 दिसंबर को जयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जहां से लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Photo: Instagram@bhaktipath
जयपुर में गुरुवार को उनकी मेहंदी की रस्म हुई, इस दौरान उनकी होने वाली दुल्हन शिप्रा ने खुद उनके हाथ पर मेहंदी लगाई.
Photo: Instagram@bhaktipath
जयपुर के फाइव स्टार होटल ताज आमेर में इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में हुईं. मेहंदी के वीडियो इंटनेट पर खूब देखे जा रहे हैं.
Photo: Instagram@thekanhu.02
गुलाबी रंग के लहंगा-चोली में शिप्रा बेहद सुंदर लग रही थीं, उन्होंने राजस्थानी पोशाक के साथ शानदार जूलरी से अपने लुक को पूरा किया था.
Photo: Instagram@thekanhu.02
माथा पट्टी और गोल मांग टीका, कानों में झुमके और नाक में नथ भी पहनी. छोटी-सी बिंदी ने उनके पूरे श्रृंगार पर चार चांद लगाए.
Photo: Instagram@thekanhu.02
हाथों में मेहंदी लगाते हुए शिप्रा हंसते हुए दिख रही हैं और वीडियो के सामने आते ही लोग खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
Photo: Instagram@thekanhu.02
जहां दुल्हन ने गुलाबी रंग के कपड़े पहने हैं, कथावाचक इंद्रेश हरे रंग के कढ़ाई वाले कुर्ते और सफेद धोती में काफी अच्छे लग रहे थे, उन्होंने गले में पिंक कलर का पटका गले में डाल रखा है.
Photo: Instagram@thekanhu.02
एक दूसरे वीडियो में इंद्रेश उपाध्याय अपनी होने वाली दुल्हन से उनके हाथ में मेहंदी लगाने के लिए बोलते दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram@thekanhu.02
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी में कथावाचक जया किशोरी,सिंगर बी प्रॉक और धीरेंद्र शास्त्री समेत कई जाने-माने कथावाचक शामिल होंगे.
Photo: Instagram@thekanhu.02