18 Dec 2025
Credit: Instagram/bhaktipath
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में 5 दिसंबर को हुआ था.
Credit: Instagram/vrijmahima
शादी और उसके फंक्शंस की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.
Credit: Instagram/vrijmahima
शादी के बाद इंद्रेश-शिप्रा सबसे पहले दर्शन करने तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे, जिसकी जानकारी कथावाचक इंद्रेश ने इंस्टाग्राम पर दी.
Credit: Instagram/bhaktipath
यह कपल तिरुपति (श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर) दर्शन के लिए पूरी तरह परंपरागत और मंदिर-अनुकूल ड्रेस में दिखा.
Credit: Instagram/bhaktipath
शिप्रा ने हरी सिल्क साड़ी पहनी हुई है जो साउथ इंडियन टेम्पल विजिट में बहुत शुभ मानी जाती है. साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर है जो एलीगेंस और ट्रेडिशनल टच देता है.
Credit: Instagram/bhaktipath
शिप्रा ने अपने बालों को खुला रखा था और उसमें गजरा लगाया था. ना ही कोई हैवी मेकअप और ना ही कोई शो-ऑफ. कुल मिलाकर शिप्रा पूरी सादगी के साथ मंदिर पहुंची थीं.
Credit: Instagram/bhaktipath
वहीं कथावाचक इंद्रेश ने सफेद वेष्टी (धोती) पहनी है जो तिरुपति में पुरुषों की क्लासिक ड्रेस है. उसके ऊपर केसरिया/भगवा अंगवस्त्रम (शॉल) ओढ़ा हुआ है.
Credit: Instagram/bhaktipath
एक और ड्रेस में इंद्रेश शिप्रा दिखे जिसमें शिप्रा ने ग्रीन और पिंक साड़ी पहनी है और इंद्रेश ने सफेद अंगवस्त्र पहना है.
Credit: Instagram/bhaktipath