Karwachauth 2025: इस त्योहार पर पहनें ये ट्रेंडी ड्रेसेस, आप पर से निगाह नहीं हटा पाएंगे पति 

Photot: AI generated

करवाचौथ का त्योहार भारत में हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

Photot: AI generated

इस साल करवाचौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसमें अब बस 5 दिन ही रह गए हैं.

Photot: AI generated

अगर आप भी करवाचौथ पर हमेशा की तरह साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो यहां हम आपको कुछ आडियास बता रहे हैं ताकि आप इस त्योहार पर  स्टाइलिश दिखने के साथ ही कंर्फटेबल भी महसूस कर सकें.

Photot: AI generated

सही ड्रेस चुनने से न सिर्फ आप खूबसूरत दिखेंगी बल्कि सुबह की रस्मों से लेकर चांद निकलने तक कंफर्टेबल भी रहेंगी. 

Photot: AI generated

लाल साड़ी करवा चौथ के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प है लेकिन आप चाहें तो इस करवाचौथ भारी-भरकम साड़ी की जगह किसी लाइट कपड़े की एम्ब्रॉडरी वाली सुंदर साड़ी पहन सकती हैं जिसमें आप ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करेंगी.

Photot: AI generated

अनारकली सूट कंफर्टेबल होने के साथ ही ट्रैडिशनल ड्रेस भी है. इस मौके के लिए आप लाल, गुलाबी या सुनहरे रंगों में भारी कढ़ाई या मिरर वर्क वाला अनारकली सूट पहन सकती हैं.

Photot: AI generated

जो लोग अपनी ड्रेस में मॉर्डन और ट्रैडिशनल दोनों टच देना चाहते हैं, उनके लिए शरारा सेट एकदम सही है. लाल या सुनहरे जैसे चटख रंगों में गोटा पट्टी या जरी के काम से सजा शरारा चुनें. 

Photot: AI generated

अगर आपको एक्सपेरिटमेंट करना पसंद है तो इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक आपके लिए एकदम सही है. सिल्क या साटन जैसे कपड़ों से बने क्रॉप टॉप या जैकेट कुर्ते के साथ आप धोती पैंट या फिर प्लाजो पहन सकती हैं.

Photot: AI generated

इस मॉर्डन लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ दूलरी पहनें. स्लीक हील्स या मोजरी आपके लुक को बढ़ा सकती है.

Photot: AI generated