8 Oct 2025
Photo: AI Generated
करवा चौथ भारत में शादीशुदा महिलाओं का एक खास त्यौहार है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं और 16 श्रंगार करके सजती-संवरती भी हैं. इस बार करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
Photo: AI Generated
इस दिन कई महिलाएं अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी भी लगाती हैं. दरअसल, माना जाता है मेहंदी का रंग जितना गाढ़ा होता है उतना ही पति-पत्नी के बीच भी प्यारा भी ज्यादा होता है.
Photo: AI Generated
अगर आप भी करवा चौथ पर मेहंदी लगाती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ यूनिक मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको खूबसूरत लुक दे सकते हैं. चलिए देखते हैं कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.
Photo: AI Generated
ये मेहंदी डिजाइन करवा चौथ के लिए एकदम सही है. इसमें नाजुक फूलों के पैटर्न पत्तियों और कमल के फूलों के साथ खूबसूरती से जुड़े हुए हैं. ये आपके हाथों को इस खास दिन के लिए सुंदर लुक दे सकता है.
Photo: AI Generated
इस मेहंदी डिजाइन में नाजुक पत्तियों वाली लताएं और खूबसूरत हाथी के पैटर्न हैं. ये डिजाइन विकास, खुशहाली और सुखी वैवाहिक जीवन का प्रतीक है और आप इसे लगाकर करवा चौथ पर खास लुक पा सकती हैं.
Photo: AI Generated
इस मेहंदी डिजाइन में दीये, मोर और करवा चौथ की पूजा करती महिला को सुंदर तरीके से दिखाया गया है. ये डिजाइन इस खास दिन की खुशियों और पूजा को अच्छे से दिखाता है.
Photo: AI Generated
इस करवा चौथ से प्रेरित मेहंदी डिजाइन में छोटे-छोटे बिंदु, जालीदार पैटर्न, मोर और मटका शामिल हैं. ये डिजाइन आपके हाथों को एक सुंदर और त्योहार जैसा लुक देता है.
Photo: AI Generated
इस प्यारे मेहंदी डिजाइन में सुंदर मोर, जालीदार पैटर्न और लहराती पत्तियों की लताएं हैं. मोर प्यार और सुंदरता का प्रतीक हैं, जबकि जाली और लताएं डिजाइन में यूनिकनेस जोड़ती हैं.
Photo: AI Generated
पारंपरिक डिजाइंस से लेकर नए मॉडर्न पैटर्न्स तक, मेहंदी हर किसी के लुक में त्योहार की खास झलक जोड़ती है. खूबसूरती से सजे हाथों के बिना करवा चौथ का लुक अधूरा लगता है, इसलिए मेहंदी इस त्योहार का एक अहम हिस्सा बन गई है.
Photo: AI Generated