करवा चौथ पर अभी तक नहीं लगाई मेहंदी? इस तरह बस 10 मिनट में लगाएं सुंदर डिजाइन

10 Oct 2025

Photo: Freepik

10 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व पूरे भारत में मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

Photo: AI generated

जहां करवा चौथ में एक तरफ पूजा और  व्रत रखने का महत्व है, वहीं दूसरी ओर इस दिन सजने-संवरने का भी बहुत महत्व होता है.

Photo: AI generated

इस दिन महिलाएं लाल, हरे, गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर 16 श्रृंगार करती हैं. 16 श्रृंगार का हिस्सा मेहंदी भी होता है, जो उनके हाथों को खूबसूरत लुक देता है. 

Photo: AI Generated

ज्यादातर महिलाएं मेहंदी लगवा चुकी होंगी, लेकिन अगर किसी कारण से आप अभी तक मेहंदी नहीं लगा या लगवा पाई हैं तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Photo: AI Generated

हम आपको मेहंदी लगाने की एक आसान ट्रिक बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप महज 10 मिनट में मेहंदी लगा सकते हैं. चलिए जानते हैं.

Photo: Screengrab/Instagram/@munnamehendi18

डिजाइन को लगाने के लिए सबसे पहले आपको मेहंदी की कीप से अपनी चारों उंगलियों और अंगूठे तक जाती हुई सीधी लाइन खींचनी है.

Photo: Screengrab/Instagram/@munnamehendi18

इसके बाद किसी भी बोतल या डिब्बे का छोटा सा ढक्कन लेकर उस पर मेहंदी लगानी है और  सभी लइंस पर गोले-गोले मार्क कर लेने हैं.

Photo: Screengrab/Instagram/@munnamehendi18

अब इन गोलों पर मेहंदी की डॉट्स रखनी हैं और फिर उन डॉट्स को फूलों को ईयरबड्स की मदद से फूलों की शेप देनी है. 

Photo: Screengrab/Instagram/@munnamehendi18

ऐसा ही सभी लाइंस पर रिपीट करें. आपका खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन बिल्कुल तैयार है.

Photo: Screengrab/Instagram/@munnamehendi18