करवा चौथ पर इस ट्रिक से बस 5 मिनट में लगाएं स्टाइलिश मेहंदी, नहीं जाना पड़ेगा पार्लर

09 Oct 2025

Photo: AI Generated

करवा चौथ पर सभी महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं. इसके लिए वह सुंदर आउटफिट्स पहनने से लेकर खास जूलरी भी कैरी करती हैं. 

Photo: AI Generated

इसके साथ ही महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी भी लगाती हैं. मेहंदी लगवाने के लिए वे सैलून जाती हैं, जहां एक हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए 500 से 1000 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं.

Photo: AI Generated

ऐसे में करवा चौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं को बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है और टाइम भी बहुत लगता है. 

Photo: AI Generated

लेकिन आज हम आपके लिए मेहंदी लगाने की एक ऐसी ट्रिक लाए हैं, जो आपका टाइम और पैसा दोनों बचाएगी. ये ट्रिक क्या है? तो ये मेहंदी स्टेंसिल है.

Photo: AI Generated

मेहंदी स्टेंसिल पहले से बने हुए टेंप्लेट होते हैं, जिनकी मदद से कोई भी 5 से 10 मिनट में और बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आसानी से खूबसूरत मेहंदी लगा सकता है. 

Photo: AI Generated

मेहंदी स्टेंसिल का इस्तेमाल करके आप दोनों हाथों पर सिर्फ 10 मिनट में मेहंदी लगा सकते हैं. यानी 5 मिनट एक हाथ पर लगेंगे. स्टेंसिल आपको बाजार में 80 से लेकर 100-200 रुपये तक मिल जाएंगे.

Photo: AI Generated

स्टेंसिल की मदद से आप साफ और अच्छे डिजाइन बना सकते हैं. इनमें फूल, हाथी, फिगर्स, ट्रेडिशनल और मॉडर्न सभी तरह के मिलते हैं. सबसे खास बात ये है कि आप अपनी पसंद का स्टेंसिल पैटर्न चुन सकते हैं.

Photo: AI Generated

कैसे लगाएं स्टेंसिल से मेहंदी? स्टेंसिल लें और उसे हाथ पर धीरे से रखें और ध्यान दें कि अच्ची तरह से चिपक गया हो. अब मेहंदी का कोन लें और डिजाइन को अच्छे से भर दें.

Photo: AI Generated

मेहंदी लगाने के बाद स्टेंसिल को धीरे-धीरे हटाएं, जिससे डिजाइन ना बिगड़े. अब इसे सूखने दें और फिर इसे धो लें और आपकी करवा चौथ वाली मेहंदी तैयार है.

Photo: AI Generated